बरेली में बदमाशों ने पेट्रोल पंप गार्ड को गोली मारी, हालत गंभीर

आधी रात को बरेली कैँट क्षेत्र में पेट्रोल पंप पर वारदात

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क ! बरेली में बदमाशों ने पेट्रोल पंप की रखवाली कर रहे सिक्योरिटी गार्ड को गोली मार दी। रात के वक्त बदमाश वारदात की फिराक में पेट्रोल पंप पर पहुंचे थे। गार्ड ने ललकारा तो अपराधियों ने फायरिंग कर दी। गोली लगने से घायल गार्ड को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के मुताबिक, बरेली में रामपुर गार्डन के रहने वाले अंबर गुप्ता का थाना कैँट क्षेत्र में बुखारा के पास पेट्रोल पंप है। गिल्हौर गांव का हरद्वारी पेट्रोल पंप पर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है। रात करीब डेढ़ बजे गार्ड पंप की पहरेदारी कर रहा था। अचानक वहां उसने दो संदिग्ध लोगों को देखकर ललकार दिया। इसी दौरान बदमाशों ने उस पर फायरिंग कर दी। गार्ड को दो गोलियां लगीं और लहूलुहान होकर गिर पड़ा। हमले के बाद बदमाश भागने में सफल रहे। सूचना पर थाना कैँट पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायल गार्ड का बरेली के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। एसपी सिटी रविन्द्र कुमार ने बताया कि बदमाशों की तलाश में पुलिस टीमें जुटी हैं। सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर घटना की छानबीन की जा रही है।

WhatsApp Group Join Now