बरेली रामपुर हाइवे पर बदमाशों ने पेट्रोल पम्प कर्मी पर फायर झोंका, मौत

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। रामपुर बरेली हाईवे  पर गुरुवार सुबह साढ़े चार बजे कार सवार बदमाशों ने पेट्रोल पंप कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए। हमलावरों ने घटना को अंजाम उस वक्त दिया जब ट्रक के पास खड़े कार सवारों को पेट्रोल पंप कर्मियाें ने टोक दिया। घटना के बाद पुलिस ने भागे कार सवार बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

रामपुर बरेली हाइवे पर मीरगंज में स्थित अमर पेट्रोल पंप ( के पास खड़े एक ट्रक के पास सफेद रंग की बिना नंबर कार आकर रुकी।जिसमें कुछ युवक मौजूद थे। कार के संदिग्ध हालातों में रुकने पर पेट्रोल पंप पर काम करने वाले कर्मचारियों ने युवकों को टोक दिया। इससे पहले की पेट्रोल पंप कर्मी कुछ समझ पाते तब तक कार सवारों ने उन पर फायर झोंक दिया।

जिसके चलते पेट्रोल पंप सेल्समैन सुनील गोली लगने से घायल हो गया।जिससे पेट्रोल पंप कर्मियों में दहशत फैल गई।आनन फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी गई। इधर सुनील को पहले इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे बरेली के लिए रिफर कर दिया। बरेली पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया

WhatsApp Group Join Now