बरेली में मेयर मुकाबला: भाजपा में 14 को छंटनी, 17 को ऐलान ! जानें अंदर का भगवा प्लान

बरेली में भाजपा से जनरल उम्मीदवार के टिकट पर ही विचार
भाजपा रणनीतिकारों का दावा, डैमेज कंट्रोल की टेंशन नहीं
14 अप्रैल को प्रभारी मंत्री की मौजूदगी में दावेदारों की छंटनी
मेयर और पार्षदों की टॉप-3 सूची भेजी जाएगी प्रदेश दफ्तर
17 अप्रैल को मेयर उम्मीदवार के नाम का ऐलान संभव
टॉप-3 में जगह बनाने को लखनऊ-दिल्ली दौड़ रहे दावेदार
न्यूज टुडे नेटवर्क। भाजपा में मेयर और पार्षद की टिकटों के लिए दावेदारों की चाहे जितनी भीड़ उमड़ रही हो मगर भगवा रणनीतिकारों ने छंटनी के लिए वैसा ही प्रभावी प्लान भी तैयार कर लिया है। अंदर की खबर ये है कि बरेली में मेयर सीट फिर से जनरल कैटेगरी में जाने के बाद पार्टी किसी जनरल चेहरे को ही मेयर के दंगल में उतारने के मूड में है।

इस लिहाज से दावेदारों की सूची में शामिल महिलाएं, ओबीसी और एसएसी चेहरे बगैर विचार के ही मैदान से आउट समझे जा रहे हैं। दावेदारों को शार्ट लिस्ट करने के लिए कसौटी तो और भी तैयार की गई है मगर खास वजह से अभी उसे गुप्त रखा जा रहा है। हालांकि, भगवा रणनीतिकार ये बात खुलकर बोल रहे हैं कि उम्मीदवार का ऐलान इस तरह होगा कि किसी भी तरह से डैमेज कंट्रोल की नौबत नहीं आएगी।

भगवा कैंप से सामने आ रहीं सूचना के हिसाब से देखें तो अभी मेयर और वार्ड पार्षदों के दावेदारों के नामों की टॉप-3 सूची तय करने के लिए पैनल बनाने का काम चल रहा है। 14 अगस्त को बरेली के चुनाव प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह की मौजूदगी में दावेदारों की टॉप-3 सूची को अंतिम रूप देकर प्रदेश कार्यालय को भेजी जाएगी। बरेली मंडल में निकाय चुनाव दूसरे चरण यानी 11 मई को होना है। इसके लिए 17 अप्रैल से 24 अप्रैल तक दूसरे चरण के लिए नामांकन होने हैं। इसे देखते हुए पार्टी की तैयारी 17 अप्रैल तक मेयर उम्मीदवार के नाम का ऐलान करने की है। इसके तुरंत बाद वार्ड पार्षदों के पत्ते भी खोलने की बात कही जा रही है।
बरेली भाजपा के प्रमुख पदाधिकारी ने बताया है कि यहां मेयर सीट एक बार फिर जनरल कैटेगरी में शामिल हुई है। इसलिए, चुनाव में सामान्य वर्ग के दावेदारों में से किसी एक को ही उम्मीदवार बनाने की तैयारी है। महिला, ओबीसी और एससी वर्ग के दावेदारों के नाम पर मेयर सीट के लिए विचार नहीं किया जाएगा, क्योंकि राज्य में दूसरी जगहों पर आरक्षण के हिसाब से हर वर्ग की भागीदारी तय है। यहां बता दें कि बरेली में मेयर सीट के लिए निवर्तमान मेयर डॉ. उमेश गौतम, महानगर भाजपा अध्यक्ष डा. केएम अरोड़ा सहित 35 दावेदारों ने नामांकन किया है। इनमें कई लोग ओबीसी, एससी और महिला श्रेणी से भी हैं। इसके अलावा मेयर टिकट के लिए कई चिकित्सक भी लाइन में लगे हैं। मेयर टिकट के लिए टॉप-3 में जगह बनाने को दावेदारों में जबरदस्त रस्साकशी होती देखी जा रही है। बरेली से लखनऊ-दिल्ली तक दावेदार बड़े दरबारों की दौड़ लगा रहे हैं और टिकट के लिए हर तिकड़म भिड़ा रहे हैं। देखना ये है कि आखिर में टिकट के इम्तिहान में पास कौन सूरमा होता है।