मेयर मुकाबला: डॉ. आईएस तोमर को मिला चुनावी रण में व्यापारी, उद्यमी सबका साथ

बरेली महानगर के तमाम कारोबारी और उद्यमी परिवारों ने डा. आईएस तोमर को दिया समर्थन

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली में मेयर चुनाव में प्रचार की हवा अब पूरे चरम पर पहुंच गई है। नागरिक एवं कारोबारी संगठन अपनी-अपनी तरह से उम्मीदवारों के समर्थन में जुटे नजर आ रहे हैं। सपा और आरएलडी समर्थित मेयर प्रत्याशी डा. आईएस तोमर बरेली महानगर के व्यापारी और उद्यमियों के बीच भारी समर्थन मिल रहा है। इसे लेकर डा. तोमर खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं।

डा. आईएस तोमर बरेली महानगर के दो बार मेयर रह चुके हैं और उनकी छवि शहर में विकास पुरुष की है। वह निर्दलीय भी चुनाव जीत चुके हैं और सपा के टिकट पर भी महापौर की कुर्सी पर कब्जा जमा चुके हैं। बरेली महानगर का शायद ही ऐसा कोई इलाका होगा, जहां डा. तोमर की मजबूत पैठ न हो। यही वजह है कि जनसंपर्क एवं चुनावी सभाएं करने में डा. तोमर जहां भी पहुंच रहे हैं, वहां लोग उनको हाथों हाथ ले रहे हैं और उनका जमकर स्वागत कर रहे हैं।

डा. तोमर का बरेली शहर के कारोबारी एवं उद्यमी भी पुरजोर समर्थन करते नजर आ रहे हैं। डा. तोमर व्यापारी एवं उद्यमी परिवारों के साथ लगातार बैठकें कर रहे हैं और जगह-जगह मिल रहे समर्थन से उत्साहित हैं। डा. तोमर का कहना है कि बरेली नगर निगम को भ्रष्टाचार से मुक्त करने के संकल्प के साथ वह मैदान में उतरे हैं। जनता से फिर से मौका दिया तो महानगर के विकास को ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।

WhatsApp Group Join Now