बरेली में मौलाना तौकीर ने कर ली कल दिल्ली कूच की तैयारी, पुलिस अलर्ट

न्यूज़ टुडे नेटवर्क। आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां की कल से शुरू होनी वाली तिरंगा यात्रा को लेकर रुहेलखंड में पुलिस अलर्ट हो गई है। मौलाना ने 15 मार्च से यात्रा शुरू करने का ऐलान कर रखा है। मुस्लिमों से जुड़े मुद्दों को लेकर मौलाना तौकीर सरकार के खिलाफ आक्रामक बयान दे रहे हैं। दो दिन पहले उनके खिलाफ कथित रूप से भड़काऊ भाषण देने के मामले में एफआईआर भी दर्ज हो चुकी हैं। आरोप-प्रत्यारोप के बीच पुलिस यात्रा से जुड़ी गतिविधियों पर नजर रख रही है।

तय कार्यक्रम के मुताबिक, इत्तहादे मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खां कल 15 मार्च को बरेली में झुमका तिराहे से तिरंगा यात्रा की शुरूआत करने वाले हैं, जो 20 मार्च को दिल्ली पहुंचेंगे। पिछले दिनों मौलाना ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि देश भर से लोग यात्रा में शामिल होने दिल्ली पहुंचेंगे। हालांकि, अब मौलाना का बयान सामने आया है कि 20 मार्च को दिल्ली में उनके साथ 15 लोग राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपेगे।

यात्रा में कितने लोग दिल्ली पहुंचेंगे, अभी इसे लेकर स्थिति साफ नहीं की गई है। मौलाना लगातार ये बात भी कहते आ रहे हैं कि बरेली से दिल्ली तिरंगा यात्रा में कहीं भी समय होने पर वह सड़क पर भी नमाज पढ़ सकते हैं। मुसलमानों से जुड़े कई मुद्दों को लेकर मौलाना तौकीर काफी समय से केन्द्र भाजपा सरकार और खासतौर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ तीखे बयान देते आ रह हैं।
प्रधानमंत्री को लेकर उन्होंने कुछ ऐसी बात भी कही है, जिससे हिंदू संगठन और भाजपा नाराज हैं। दो दिन पहले मुरादाबाद में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में मौलाना तौकीर के बयानों को भड़काऊ बताते हुए पुलिस ने थाना नागफनी में उनके खिलाफ गंभीर धाराओं में दर्ज कर लिया था। इसे लेकर मौलाना तौकीर ने आरोप लगाया कि सरकार इस तरह से उनको दिल्ली जाने से रोकना चाहती है मगर यात्रा वह जरूर निकालेंगे। यहां बता दें कि मौलाना की ओर से आयोजित कार्यक्रमों में हर बार अच्छी भीड़ जुटती देखी जाती है। ऐसे में कहीं किसी तरह की प्राब्लम न हो, इसके लिए पुलिस जरूरी होमवर्क में जुट गई है। फिलहाल सबकी नजरें आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर की ओर से प्रस्तावित यात्रा पर टिकी नजर आ रही हैं।