Maha Kumbh 2025 Prayagraj - त्रिवेणी संगम पर महाकुंभ का दिव्य और भव्य आगाज , लाखों श्रद्धालु बने गवाह

Maha Kumbh 2025 - त्रिवेणी संगम के पवित्र घाट , प्रयागराज में महाकुंभ मेले का दिव्य और भव्य आगाज हो चुका है। पौष पूर्णिमा के दिन महाकुंभ का शुभारंभ हुआ, जो 26 फरवरी तक चलेगा। इस बार महाकुंभ में 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के शामिल होने का अनुमान है, और पहले ही दिन से संगम तट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है। अब तक 60 लाख श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं।

महाकुंभ का शुभारंभ 144 साल बाद दुर्लभ संयोग में हुआ, जिसमें आधी रात को संगम पर पहली डुबकी ली गई। यह पवित्र संगम गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती नदियों का मिलन स्थल है, और इस मेले में भारत ही नहीं, बल्कि दुनियाभर से लोग शामिल हो रहे हैं। इस बार 183 देशों से श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है, जिनका स्वागत करने के लिए यूपी सरकार ने भव्य तैयारियां की हैं।

मेला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के लिए 37 हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं और 56 अस्थायी पुलिस थाने बनाए गए हैं। इसके अलावा, श्रद्धालुओं की मदद के लिए 15 लॉस्ट एंड फाउंड सेंटर भी स्थापित किए गए हैं। कुंभ मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा, और इस बार दीवारों पर 10 लाख वर्ग फीट में पेंटिंग की गई है। इस बार की महाकुंभ की तैयारियां पहले से कहीं अधिक भव्य और विस्तृत हैं, ताकि इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को समुचित सुविधाएं और सुरक्षा मिल सके।