लखनऊ: सीएम आवास के सामने परिवार के साथ ग्रामीण ने किया आत्मदाह का प्रयास, हड़कंप

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। राजधानी लखनऊ में बुधवार को तब हडकंप मच गया जब एक व्यक्ति परिवार के साथ सीएम आवास के सामने आत्मदाह करने पहुंच गया। दरअसल दबंगों से परेशान ग्रामीण पूरे परिवार के साथ आत्मदाह करने सीएम आवास पहुंचा था, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उसे ऐसा करने सोक दिया। पीड़ित ग्रामीण अमेठी का रहने वाला है। अमेठी के अधिकारियों से ग्रामीण ने कई बार अपनी परेशानी बताकर न्याय की गुहार लगायी। लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुयी, इसी से परेशान होकर ग्रामीण पहले मुख्यमंत्री के जनता दरबार में गुहार लगाने पहुंचा। इसके बाद उसने आत्महत्या की कोशिश की।

पीड़ित परिवार का कहना है कि कुछ दबंगों ने उनकी जमीन पर कब्ज़ा कर लिया है। अमेठी में उसने कई अधिकारियों से इसकी शिकायत की लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं हुई। मुख्यमंत्री आवास पर सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने पीड़ित परिवार को आत्महत्या करने से रोक लिया और परिवार के तीन लोगों को जनता दरबार में अधिकारियों से मिलाने के लिए भेज दिया।

WhatsApp Group Join Now