लखनऊ: सिविल कोर्ट में धधकी आग, कई वाहन जलकर खाक

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। राजधानी लखनऊ के कैसरबाग सिविल कोर्ट में अचानक भीषण आग लग गयी। अचानक हुए अग्निकांड से कोर्ट परिसर में हड़कंप और अफरा तफरी मच गयी। सिविल कोर्ट की पार्किंग में अचानक शार्ट सर्किट हो गया। जिससे वहां खड़े वाहनों ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप् ले लिया। वकीलों व मुवक्किलों की कई गाड़ियां जलकर खाक हो गयीं।

आनन फानन में पहुंची फायर सर्विस की गाड़ियों ने काफी देर मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह काबू पाया। बताया जा रहा है कि बिजली के पोल में लगे तारों में शार्ट सर्किट हुआ था जिसके बाद पार्किंग में खड़ी गाड़ियों ने आग पकड़ ली।