लखनऊ: राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के नए भवन की सीएम योगी ने किया शिलान्यास, कही ये बात
न्यूज टुडे नेटवर्क। राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर विस्तार इलाके में गुरुवार को 1.5 एकड़ भूमि पर बनने वाले स्टेट डिजास्टर मैनजेमेंट अथॉरिटी (राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण) के नवीन भवन के शिलान्यास कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूजन किया। उन्होंने कहा कि 66 करोड़ 40 लाख रुपये की लागत से बनने वाले इस भवन में आधुनिक तकनीक के जरिये प्रदेश में आने वाली आपदाओं से होने वाली जनहानि को समाप्त करने की दिशा में कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि साल 2017 में हमारी सरकार बनने के बाद से प्रदेश में आपदा के चलते होने वाली जनहानि में कमी आई है और इसे न्यूनतम स्तर पर ले जाने का हमारा प्रयास निरंतर जारी है।
सीएम योगी ने कहा कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और राज्य आपदा मोचन बल के आलावा आपदा मित्र और दूसरे कई विभागों के आपसी समन्वय को बढ़ाकर प्रदेश में बाढ़, अतिवृष्टि, मानव -जीव संघर्ष , आकाशीय वज्रपात समेत कई जनहानि करने वाली चीजों को हमारी सरकार ने आपदा की श्रेणी में शामिल किया है। इसके लिए आवश्यक रूप से मुआवजा भी देने का प्रावधान हमने रखा है।