बरेली में किसान के घर आकाशीय बिजली गिरने से फटा लिंटर, घर क्षतिग्रस्त

बरेली के फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के गांव सोरहा में एक मकान पर आकाशीय बिजली गिरने से मकान का लिंटर फट गया। जिस किसान के घर बिजली गिरी उसका पूरा घर क्षतिग्रस्त हो गया
 | 
न्यूज़ टुडे नेटवर्क। बरेली के फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के गांव सोरहा में एक मकान पर आकाशीय बिजली गिरने से मकान का लिंटर फट गया। जिस किसान के घर बिजली गिरी उसका पूरा घर क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि परिवार के सभी लोग सुरक्षित बच गए। आकाशीय बिजली गिरने की घटना केे बाद आसपास के लोगों की मौके पर भीड़ लग गई। इस दौरान गांव के लोग कहते रहे कि गनीमत रही कि पूरा परिवार बचा गया, नहीं तो परिवार भी चपेट में आ सकता था। इससे बिजली के उपकरण भी जलकर राख हो गए।

परिवार के साथ रहता है किसान

बरेली के पश्चिमी थाना क्षेत्र के सोरहा गांव निवासी अहमद पुत्र अलीजान खेती करता है। सोमवार रात से ही बरेली में बारिश होती रही। यह बारिश मंगलवार सुबह पौने दस बजे बंद हुई। इस दौरान सुबह 9 बजे परिवार के लोग अलग कमरे में थे, इसी दौरान आकाश में बिजली कड़क रही थी।


मकान में बिजली के उपकरण भी खाक हो गए

तेज धमाके जैसी आवाज के साथ अहमद का मकान फट गया। गनीमत रही कि जिस कमरे में परिवार के लोग थे उसका लिंटर नहीं गिरा। हादसे की सूचना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। अहमद के परिवार में पत्नी, तीन बच्चे हैं। बरेली में सोमवार रात झमाझम बारिश हुई है। इस बारिश से फसलों को भी भारी नुकसान हुआ है।

2020 में 3 की हो चुकी है मौत

बरेली में 19 अप्रैल 2020 को आकाशीय बिजली से तीन पिता पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो चुकी है। घटना भुता थाना क्षेत्र के नवदिया गांव की थी। गांव के रहने वाले किसान राम अवतार अपने परिवार के साथ खेत में काम कर रहे थे। इस दौरान बारिश के समय आकाशीय बिजली गिरने से किसान राम अवतार, बेटे सुमित और भतीजे बृजेश की मौत हो गई थी। इस हादसे में राम अवतार के दो बेटे अमित और दिनेश भी झुलस गये थे।

WhatsApp Group Join Now