मेरठ संभल की तरह मिनटों में काट देते थे लग्जरी गाड़ियां, बरेली पुलिस ने कर दिया एक्सपोज

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली में शातिर वाहन चोर गिरोह सक्रिय है। मेरठ और संभल की तरह यहां भी चोर मिनटों में लग्जरी गाड़ियां काटकर उनके पुर्जे पुर्जे अलग करके बेच देते थे। आधे घंटे के भीतर ही लग्जरी गाड़ियों को खोलकर रख देने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। वाहन चोर गिरोह के दस सदस्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। त्वरित कार्रवाई में सात आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। तीन फरार चोरों की तलाश जारी है।

सीबीगंज इंस्पेक्टर अशोक कुमार कंबोज के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिल रही थी कि बड़े बाइपास पर चोरी की गाड़ी काटी जा रही है। इसके बाद सीबीगंज इंस्पेक्टर ने सुराग रसी के लिए थाने के कांस्टेबल संजय सिंह को वहां निगरानी के लिए लगा दिया साथ ही उच्चाधिकारियों व एसओजी की टीम को भी मामले की जानकारी दी, कई लोगों के नंबर सर्विलांस पर लगाया गया पुख्ता रणनीति बनाने के बाद दोनों टीमों ने बुधवार रात सीबीगंज के टियूलिया अंडरपास के नजदीकी नईम डेंटर की वर्कशॉप पर छापा मारा था जहां पर पुलिस ने 4 कारों के इंजन, अगला हिस्सा,टायर, रिम,गियर बॉक्स, बोनट आदि समाज बरामद किया था।
