पीलीभीत में लेखपाल कर घूस लेते वीडियो वायरल, डीएम ने किया निलंबित, देखें वीडियो
पूरा वीडियो देखने के लिए खबर के लिंक पर क्लिक करें

न्यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के पीलीभीत में एक लेखपाल कर घूस लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हे। कांशीराम आवास में आवंटन के नाम पर लेखपाल ने महिला से वसूली की है। शहर पीलीभीत में तैनात लेखपाल धर्मेन्द्र भारती का रिश्वत लेते हुए वीडियो सामने आने के बाद डीएम ने मामले की संज्ञान लिया है। वीडियो में एक बुर्का पहने महिला दिख रही है, जो लेखपाल को रूपए दे रही है।

काशीराम आवास योजना के तहत घर दिलाने के नाम पर एक महिला से लेखपाल धर्मेंद्र भारती ने चार हजार रुपये रिश्वत ली। इसका का वीडियो वायरल हो गया। इसका डीएम ने संज्ञान लिया। डीएम ने लेखपाल को निलंबित करते हुए जांच के आदेश दिए हैं।
सोमवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। इसमें सदर तहसील में तैनात लेखपाल धर्मेंद्र भारती एक महिला से रुपये लेते नजर आ रहा है। महिला काशीराम आवास का आवंटन अपने नाम पर कराने आई थी। उसके साथ बच्चे भी थे। बताया जा रहा है कि लेखपाल ने आवास आवंटन कराने के नाम पर उससे रिश्वत मांगी थी। महिला ने लेखपाल को धनराशि दी।
लेखपाल ने रुपयों को कागज के बीच रख लिया। पूरे मामले को पास में ही खड़े किसी शख्स ने वीडियो में कैद कर लिया। लेखपाल धर्मेंद्र भारती वीडियो में कहते सुनाई दे रहे हैं कि दस हज़ार तो वहां रखवाने के लिए ही ले लेते हैं। डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने पूरे वीडियो और तथ्यों की जांच रिपोर्ट लेने के बाद लेखपाल को निलंबित कर दिया है।