जानें , सावन माह में नाथनगरी बरेली के सात नाथों में कब कब होगा जलाभिषेक

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। इस वर्ष चार जुलाई से सावन का महीना शुरू हो रहा है। नाथनगरी बरेली के नाथ मंदिरों में श्रृंखलाबद्ध विशाल रुद्राभिषेक 10 जुलाई से प्रारंभ होगा, जो 21 अगस्त तक सावन के प्रत्येक सोमवार को किया जाएगा। नाथ नगरी बरेली जलाभिषेक समिति की बैठक में रविवार को कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया। 

10 जुलाई को त्रिवटी नाथ मंदिर
17 जुलाई को अलखनाथ मंदिर
24 जुलाई को मढ़ीनाथ मंदिर
31 जुलाई को तपेश्वरनाथ मंदिर
सात अगस्त को धोपेश्वरनाथ मंदिर
14 अगस्त को वनखंडीनाथ मंदिर
21 अगस्त को पशुपतिनाथ मंदिर

10 जुलाई को श्यामगंज स्थित सेठ गिरधारीलाल मंदिर से शोभायात्रा के रूप में शिवभक्त जलाभिषेक करने त्रिवटीनाथ मंदिर के लिए रवाना होंगे। सावन में सातों नाथ मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहेगी। इसे लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। वहीं कांवड़ यात्रा को देखते हुए रूट डायवर्जन किया गया है। 

सावन में कांवड़ यात्रा को लेकर हाईवे पर रूट डायवर्जन रहेगा। ट्रैफिक पुलिस ने सात जुलाई से 25 अगस्त तक का रूट डायवर्जन प्लान तैयार किया है। डायवर्जन की व्यवस्था प्रत्येक शुक्रवार रात 8 बजे से सोमवार रात 8 बजे तक लागू रहेगी।

बरेली से दिल्ली को जाने वाले भारी वाहन आंवला, शाहबाद, बिलारी, चंदौसी, बबराला, नरौरा से बुलंदशहर होते हुए दिल्ली को निकाले जाएंगे। मीरगंज व अन्य मार्गों से दिल्ली जाने वाले भारी वाहनों को तीन बत्ती तिराहा थाना मिलक से पटवाई, शाहबाद, बिलारी, नरौरा, बुलंदशहर होते हुए दिल्ली भेजा जाएगा। 

WhatsApp Group Join Now