खेलो इंडिया की मशाल रैली 19 मई को आएगी बरेली, भव्य स्वागत की तैयारियां
May 18, 2023, 19:26 IST
|

न्यूज टुडे नेटवर्क। खेलो इंडिया की मशाल रैली 19 मई शुक्रवार को बरेली पहुंच रही है। मशाल रैली के स्वागत की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। एक दिन पूर्व ही डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने जिला ओलंपिक संघ समेत अन्य खेल संघों के पदाधिकारियों व जिम्मेदार अधिकारियों के साथ बैठक करके मशाल रैली के स्वागत व आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की।

20 मई को गांधी उद़यान से स्पोर्ट्स स्टेडियम तक मशाल रैली निकाली जाएगी। खेल और खिलाड़ियों में उत्साह बढ़ाने के लिए यह आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर स्पोर्ट्स स्टेडियम में कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। स्कूली बच्चे मशाल रैली का स्वागत करेंगे। जिले भर के खेल प्रेमियों के साथ साथ वरिष्ठ अधिकारी भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।

WhatsApp Group
Join Now