केसीएमटी बरेली में कुलपति ने बाटीं 450 स्टूडेंट को उपाधियां, खिले सबके चेहरे

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली में खण्डेलवाल ग्रुप ऑफ इस्टीट्यूशंस में 9वां भव्य दीक्षांत समारोह शुक्रवार को संपन्न हुआ। दीक्षांत समारोह में एम.जे.पी. रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय बरेली के कुलपति प्रो. आरपी सिंह और एपीजे अब्दुल कलाम यूनिवर्सिटी के पूर्व चांसलर प्रो. आरके खंडाल ने 450 स्टूडेंट को उपाधियां प्रदान कीं।

डिग्री पाकर एमबीए, एमसीए, बीबीए, बीसीए, बीकॉम, बीएससी, बीएड, एमएड स्टूडेंट के चेहरे खिल उठे। समारोह में 28 विद्यार्थियों को अपने संकाय में सर्वश्रेष्ठ अंक किए। ऐसे सभी स्टूडेंट को गोल्ड मैडल प्रदान किए गए। दीक्षांत समारोह में बोलते हुए प्रो. के.पी. सिंह ने कहा कि नई शिक्षा नई शिक्षा पद्धति सरकार की बहुत ही अच्छी योजना है। आने वाला युग प्रौद्योगिक एवं शोध अनुसंधान के नाम होगा। उसके लिए युवाओं को हर बार कुछ नया करने का जज्बा पैदा करना होगा। युवा पीढी में विश्वास बढ़ाना होगा और उन्हे प्रोत्साहित करने हेतु हौसला बढ़ाना होगा। आवश्यकता है कि हमारे संस्कार का विस्तार तथा भारतीय संस्कृति का संवर्धन एवं संरक्षण हो। इस मौके पर प्रो आर. के. खण्डल ने छात्रों को सफलता के मंत्र दिए। उन्होंने कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं है। मेहनत ही सफलता की कुंजी है। आप देश का भविष्य हैं। 21वीं सदी में भारत को पहले स्थान पर लाने की जरूरत है। आज पूरे विश्व में भारतीयों का बोलबाला है। समारोह में केसीएमटी के चेयरमेन गिरधर गोपाल खंडेलवाल, प्रबन्ध निदेशक डॉ. विनय खण्डेलवाल, देवेन्द्र खण्डेलवाल, महानिदेशक डा. अमरेश कुमार, डा. आर. के. शर्मा, डा. एन.एल. शर्मा, प्राचार्य डा. आर सिंह सहित समस्त प्रवक्तागण ने स्टूडेंट का हौसला बढ़ाते हुए उज्ववल भविष्य की कामना की।
