एमएलए को इंसाफः यूपी विधानसभा अध्यक्ष ने जुल्मी पुलिसवालों को 19 साल बाद सुनाई सजा

2004 में भाजपा विधायक को पुलिस ने लाठियों से पीटा
मारपीट में विधायक सलित बिश्नोई को आई थीं गंभीर चोटें
अभी बरेली के भाजपा निकाय सह प्रभारी हैं सलिल बिश्नोई
शून्य प्रहर में संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने वर्ष 2004 में हुई घटना के लिए जिम्मेदार पुलिस कर्मियों द्वारा किए गए विशेषाधिकार हनन से संबंधित प्रस्ताव रखा। इसमें कहा गया है कि विधानसभा के तत्कालीन सदस्य रहे सलिल विश्नोई की शिकायत पर विशेषाधिकार समिति ने 28 जुलाई 2005 को कानपुर के तत्कालीन क्षेत्राधिकारी बाबूपुरवा समेत पांच अन्य पुलिसकर्मियों को विशेषाधिकार हनन और सदन की आवमानना का दोषी करार दिया था। समिति द्वारा सभी दोषी पुलिसकर्मियों को दंडित करने की संस्तुति की थी। इससे पहले इस प्रस्ताव पर 1 व 27 फरवरी को मौजूदा विशेषाधिकार समिति की बैठक में भी चर्चा हुई थी। जिन पुलिसकर्मियों को सजा दी गई है, उनमें तत्कालीन सीओ अब्दुल समद के अलावा किदवई नगर (कानपुर नगर) के तत्कालीन थानाध्यक्ष ऋषिकांत शुक्ला, तत्कालीन उप निरीक्षक कोतवाली त्रिलोकी सिंह, सिपाही छोटे सिंह यादव (किदवई नगर) और काकादेव थाने में तैनात तत्कालीन सिपाही विनोद मिश्रा व मेहरबान सिंह शामिल हैं। सीओ को छोड़ सभी पुलिसकर्मी अभी सेवा में हैं। जबकि सीओ अब्दुल समद आईएएस होकर सेवानिवृत्त हो चुके हैं।

विशेषाधिकार समिति को दी गई सूचना के मुताबिक कानपुर नगर जनरलगंज के तत्कालीन विधायक सलिल विश्नोई 15 सितंबर 2004 को विद्युत कटौती के विरोध में जिलाधिकारी को ज्ञापन देने जा रहे थे। उस समय तत्कालीन सीओ ने भारी पुलिस फोर्स के साथ विश्नोई को घेर लिया और कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। विश्नोई की शिकायत के मुताबिक पुलिस बल की अगुवाई करने वाले सीओ अब्दुल समद ने कार्यकर्ताओं के साथ ही विधायक को भी लाठियों से पीटा और गालियां भी दी। साथ में धमकी भी दिया कि देखते हैं कि विधायक क्या होता है, सदन क्या कर लेगा। उन्होंने विधायक को जान से मारने की धमकी देते हुए कहा था हाथ-पैर तोड़ दो। विश्नोई की शिकायत के बाद भी कोतवाली थाने में रिपोर्ट नहीं लिखी गई थी। इस मामले को विश्नोई ने 25 अक्तूबर 2004 को विधानसभा में उठाया था, जिसे विशेषाधिकार समिति (2005-2006) को सौंप दिया गया था। इस समिति ने सभी पुलिसकर्मियों को दोषी माना था। सलिल बिश्नोई मौजूदा वक्त में भाजपा नगर निकाय बरेली के प्रभारी हैं।
