भव्य समारोह में जूनियर गर्ल्स नेशनल हैंडबॉल चैम्पियनशिप-2023 ट्राफी का अनावरण

फ्यूचर कॉलेज बरेली में 22 मार्च को होगा नेशनल चैंपियशिप का आगाज, 26 मार्च तक चलेगा आयोजन

 | 

प्रतिभाओं को निखारने के लिए ऐसे आयोजन जरूरी: रश्मि पटेल

राष्ट्रीय प्रतियोगिता की मेजबानी से बरेली गौरवान्वित: डॉ. गौतम

खेलों को बढ़ावा देने के लिए गांव-गांव खोले जा रहे स्टेडियम: डीएम

खिलाड़ितयों के लिए किए गा बेहतर इंतजाम: डॉ. आशीष गुप्ता

चैंपियनशिप ट्राफी के अनावरण में जुटीं बरेली की प्रमुख हस्तियां

प्रतिभाओं को निखारने के लिए ऐसे आयोजन जरूरी: रश्मि पटेल

राष्ट्रीय प्रतियोगिता की मेजबानी से बरेली गौरवान्वित: डॉ. गौतम

खेलों को बढ़ावा देने के लिए गांव-गांव खोले जा रहे स्टेडियम: डीएम

खिलाड़ितयों के लिए किए गा बेहतर इंतजाम: डॉ. आशीष गुप्ता

चैंपियनशिप ट्राफी के अनावरण में जुटीं बरेली की प्रमुख हस्तियां

न्यूज टुडे नेटवर्क। खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए केन्द्र और राज्य सरकार हर संभव प्रयास करने में जुटी है। यूपी में इसके लिए खेल नीति 2023 को मंजूरी दी जा चुकी है और जल्द ही खेल प्राधिकरण की स्थापना भी होने जा रही है। खेलो इंडिया थीम के साथ सरकार की मदद से मजबूत हो रहे खेल संघ यूपी में नई प्रतिभाओं को उभारने के लिए लगातार खेल आयोजन करने में जुटे हैं। इसी क्रम में जिला ओलंपिक संघ बरेली के तत्वाधान में 22 मार्च से जूनियर गर्ल्स नेशनल हैंडबॉल चैम्पियनशिप-2023 का आयोजन होने जा रहा है। सोमवार शाम बरेली के एक होटल में जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, मेयर डॉ. उमेश गौतम, विधायक डा. राघवेन्द्र शर्मा के साथ जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने चैम्पियनशिप ट्राफी का समारोहपूर्वक अनावरण किया। कार्यक्रम में ओलंपिक संघ की ओर से नए पदाधिकारियों का मनोनयन और खेल संघों के पदाधिकारियों का सम्मान भी किया गया।

भव्य समारोह में जूनियर गर्ल्स नेशनल हैंडबॉल चैम्पियनशिप-2023 ट्राफी का अनावरण

खुद भी कबड्डी और बालीबॉल में नेशनल स्तर पर खेल चुकीं जिला पंचायत अध्यक्ष ने चैंपियनशिप ट्राफी के अनावरण के मौके पर कहा कि प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए खेल आयोजन लगातार होने चाहिए। बरेली ओलंपिक संघ इसके लिए जिस तरह से लगातार प्रयास कर रहा है, उसकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। मेयर डॉ उमेश गौतम बोले कि बरेली शहर के लिए गर्व की बात है कि नेशनल चैंपियनशिप की मेजबानी मिली है। बरेली लोग इस आयोजन में हर संभव सहयोग करें, ताकि नवरात्र में आयोजित चैंपियनशिप में शामिल हो रही देश भर की बेटियां हमारे शहर की शानदार यादें लेकर लौटें।

भव्य समारोह में जूनियर गर्ल्स नेशनल हैंडबॉल चैम्पियनशिप-2023 ट्राफी का अनावरण

प्रेस कांफ्रेंस में जिला ओलंपिक संघ के संरक्षक धर्मेन्द्र गुप्ता, चेयरमैन विनय खंडेलवाल, अध्यक्ष डॉ. आशीष गुप्ता, कोषाध्यक्ष डॉ. स्वतंत्र कुमार ने बताया कि फ्यूचर कॉलेज में अयोजित होने जा रही जूनियर गर्ल्स नेशनल हैंडवाल चैम्पियनशिप-2023 में भाग लेने के लिए उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, आसाम, बिहार, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, लक्ष्यदीप, उड़ीसा, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलांगाना, त्रिपुरा, उत्तराखंड, पश्चिमी बंगाल, अंडमान निकोबार, चंडीगढ़, दमन और दीव, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, पुडुचेरी, रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड, सविर्सेज स्पोर्ट कंट्रोल बोर्ड, छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश की टीमें तय वक्त पर बरेली पहुंच रही हैं। सभी टीमों को बरेली जंक्शन से आयोजन स्थल फ्यूचर कॉलेज तक लाने ले जाने के लिए बसों की व्यवस्था की गई है। देश के विभिन्न हिस्सों से बरेली आ रहीं खिलाड़ियों के सहयोग के लिए रेलवे जंक्शन पर ओलंपिक संघ की ओर से हैल्प डेस्क भी स्थापित कर दी गई है।

भव्य समारोह में जूनियर गर्ल्स नेशनल हैंडबॉल चैम्पियनशिप-2023 ट्राफी का अनावरण

डॉ. आशीष गुप्ता ने बताया कि खिलाड़ियों और उनके साथ आने वाले कोच आदि के रुकने और अभ्यास के बेहतर प्रबंध किए गए हैं। चैंपियनशिप से जुड़ी सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। चैंपियनशिप देखने वालों के लिए आयोजनस्थल पर खास व्यवस्थाएं रहेंगी। 22 मार्च से 26 मार्च तक चलने वाली नेशनल चैंपियनशिप की कवरेज में सहयोग के लिए मीडया सेल भी पूरे समय सक्रिय रहेगा। विशेष संयोग है कि 22 मार्च को नवरात्र शुरू हो रहे और ऐसे पवित्र समय में बरेली की मेजबानी में चैंपियनशिप का आगाज होने जा रहा है। नवरात्र में जब हर तरफ शक्ति की प्रतीक देवी स्वरूप बेटियों की लोग पूजा करेंगे, तब देश के विभिन्न हिस्सों से प्रतिभाशाली हैंडबॉल प्लेयर बेटियां बरेली में अपनी ताकत दिखाएंगी। उम्मीद है कि चैंपियनशिप में शानदार खेल प्रदर्शन दिखाने के बाद सभी खिलाड़ी बरेली से जुड़ी मधुर स्मृतियां भी सहेजेंगे।

भव्य समारोह में जूनियर गर्ल्स नेशनल हैंडबॉल चैम्पियनशिप-2023 ट्राफी का अनावरण

यहां बता दें कि जिला ओलंपिक संघ बरेली इससे पहले मार्च 2021 में 49वीं राष्ट्रीय महिला हैंडबॉल चैम्पियनशिप का आयोजन भी सफलतापूर्वक करा चुका है, जिसमें पूरे शहर ने समूंचे भारत से आए खिलाड़ियों का स्वागत किया था और खिलाड़ी भी शानदार आयोजन की शानदार यादों के साथ यहां से लौटे थे। इससे पहले भव्य समारोह में गणमान्य लोगों की मौजूदगी में चैंपियनशिप ट्राफी का अनावरण किया गया। कार्यक्रम में ओलंपिक संघ में नए पदाधिकारियों के मनोनयन के साथ विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारियों को सम्मानित भी किया गया।

भव्य समारोह में जूनियर गर्ल्स नेशनल हैंडबॉल चैम्पियनशिप-2023 ट्राफी का अनावरण

इस अवसर पर जिला ओलंपिक संघ बरेली के पदाधिकारी मनीष शर्मा, अमन खंडेलवाल, अनिल खंडेलवाल, भावेश अग्रवाल, डा.एमएस बासु, डा. मोहित, कुलभूषण शर्मा, डॉ. मुदित चतुर्वेदी, मुकेश गुप्ता, राजा चावला, राजेश गुप्ता, रौनक सिंह बग्गा, दिनेश गोयल, संजय अग्रवाल, शिवकुमार अग्रवाल, विनीत जौहरी, अंकुर अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, अंकुर किशोर सक्सेना, श्वेता गुप्ता, गीता गुप्ता, वीएन मिश्रा, अभिमन्यु गुप्ता, डॉ सीरिया एसएम, डा. विमल भारद्वाज, वरिष्ठ पत्रकार डॉ. पवन सक्सेना, भाजपा नेता संजू गुप्ता प्रमुख रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन जिला ओलंपिक संघ बरेली के कोषाध्यक्ष डॉ. स्वतंत्र कुमार ने किया।

WhatsApp Group Join Now
News Hub