बरेली में जूनियर गर्ल्स नेशनल हैंडबॉल चैम्पियनशिप-2023 का कल से आगाज

कमिश्नर, डीएम, सीडीओ ने ओलंपिक संघ को दी शुभकामनाएं
चैंपियनशिप में भाग ले रहीं खिलाड़ियों को बधाई: मंडलायुक्त
नेशनल चैंपियनशिप की बरेली को मेजबानी बड़ी बात: जिलाधिकारी
बरेली आ रहीं खिलाड़ियों को किया जाएगा सम्मानित: सीडीओ
ओलंपिक संघ बरेली ने पूरी कीं चैंपियनशिप की सभी तैयारियां
30 राज्यों की 600 से अधिक खिलाड़ी दिखाएंगी शानदार खेल
चैंपियनशिप में भाग लेने पहुंचने लगीं देश भर की खिलाड़ी
न्यूज़ टुडे नेटवर्क। बरेली में 45वीं जूनियर गर्ल्स नेशनल हैंडबाल चैंपियनशिप के लिए जिला ओलंपिक संघ ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। कल 22 मार्च से शुरू होने वाली नेशनल चैंपियनशिप को प्रशासन ने भी हाथोंहाथ लिया है। मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल, जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी, मुख्य विकास अधिकारी जगप्रवेश ने बरेली की मेजबानी में चैंपियनशिप में भाग लेने के लिण् देश के विभिन्न हिस्सों से आ रहीं खिलाड़ियों को शुभकमानाएं दी हैं।

प्रशासन ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ मुहिम के तहत खिलाड़ी बेटियों को सम्मानित करने का भी ऐलान किया है। मंगलवार शाम से खिलाड़ियों के बरेली पहुंचने का क्रम भी शुरू हो गया है। नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप को लेकर अपने संदेश में कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने कहा है कि बरेली की मेजबानी में होने जा रहे इस आयोजन में देश भर की खिलाड़ी शानदार खेल दिखाएंगी। डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने कहा है कि बरेली को राष्ट्रीय खेल आयोजन की मेजबानी मिलना बड़ी बात है। चैँपियनशिप में देश भर की खिलाड़ी बेटियां शानदार खेल दिखाएंगी। मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि चैंपियनशिप के दौरान खिलाड़ियों का प्रशासन स्तर से सम्मानित किया जाएगा।

फ्यूचर कॉलेज बरेली में 22 मार्च से 26 मार्च तक चलने वाले जूनियर गर्ल्स नेशनल हैंडबॉल चैम्पियनशिप-2023 में उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, आसाम, बिहार, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, लक्ष्यदीप, उड़ीसा, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलांगाना, त्रिपुरा, उत्तराखंड, पश्चिमी बंगाल, अंडमान निकोबार, चंडीगढ़, दमन और दीव, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, पुडुचेरी, रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड, सविर्सेज स्पोर्ट कंट्रोल बोर्ड, छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश की टीमें शामिल होने जा रही हैं। ओलंपिक संघ ने सभी खिलाड़ी और उनके साथ आने वाले कोच आदि के रहने, खाने और अभ्यास के बेहतर इंतजाम किए हैं।
बरेली में हैंडबॉल महाआयोजन से पहले महानगर के एक होटल में आयोजित भव्य समारोह में चैंपियनशिप ट्राफी का अनावरण जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, मेयर डॉ. उमेश गौतम और विधायक डा. राघवेन्द्र शर्मा ने किया। जिला ओलंपिक संघ की ओर से आयोजित चैंपियनशिप ट्राफी अनावरण कार्यक्रम में बरेली की प्रमुख हस्तियों के साथ बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।
खुद भी कबड्डी और बास्केटबॉल की नेशनल खिलाड़ी रह चुकीं जिला पंचायत अध्यक्ष ने चैंपियनशिप ट्राफी के अनावरण के मौके पर कहा कि प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए खेल आयोजन लगातार होने चाहिए। बरेली ओलंपिक संघ इसके लिए जिस तरह से लगातार प्रयास कर रहा है, उसकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। मेयर डॉ. उमेश गौतम बोले कि बरेली शहर के लिए गर्व की बात है कि नेशनल चैंपियनशिप की मेजबानी मिली है। बरेली के लोग इस आयोजन में हर संभव सहयोग करें, ताकि नवरात्र में आयोजित चैंपियनशिप में शामिल हो रही देश भर की बेटियां हमारे शहर की शानदार यादें लेकर लौटें। विधायक डा. राघवेन्द्र शर्मा ने कहा कि बरेली की मेजबानी में राष्ट्रीय हैंडबॉल चैंपियनशिप के आयोजन से लोगों में अपने बच्चों को खेलों से जोड़ने की भावना मजबूत होगी।
जिला ओलंपिक संघ बरेली के संरक्षक धर्मेन्द्र गुप्ता, चेयरमैन विनय खंडेलवाल, अध्यक्ष डॉ. आशीष गुप्ता, कोषाध्यक्ष डॉ. स्वतंत्र कुमार ने बताया है फ्यूचर कॉलेज बरेली में आयोजित हो रही जूनियर गर्ल्स नेशनल हैंडवाल चैम्पियनशिप के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। खिलाड़ियों के रहने, खाने और अभ्यास की बेहतर प्रबंध किए गए हैं। बरेली जंक्शन पर खिलाड़ियों के सहयोग के लिए हैल्प डेस्क स्थापित की गई है। खिलाड़ियों को जंक्शन से आयोजन स्थल फ्यूचर कॉलेज लाने ले जाने के लिए बसों का इंतजाम किया गया है। आयोजकों ने कहा है कि उम्मीद है कि बरेली में होने जा रहा हैंडबॉल महाआयोजन सफलता की नई इबारत लिखेगा और देश भर के खिलाड़ी शानदार खेल दिखाकर भविष्य के लिए अपने कदम आगे बढ़ाएंगे।
जिला ओलंपिक संघ के पदाधिकारी आदित्य मूर्ति, मनीष शर्मा, अमन खंडेलवाल, अनिल खंडेलवाल, भावेश अग्रवाल, डा.एमएस बासु, डा. मोहित, कुलभूषण शर्मा, डॉ. मुदित चतुर्वेदी, मुकेश गुप्ता, राजा चावला, राजेश गुप्ता, रौनक सिंह बग्गा, दिनेश गोयल, संजय अग्रवाल, शिवकुमार अग्रवाल, विनीत जौहरी, अंकुर अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, अंकुर किशोर सक्सेना, श्वेता गुप्ता, गीता गुप्ता, वीएन मिश्रा, अभिमन्यु गुप्ता, डॉ सीरिया एसएम तैयारियों में लगातार जुटे हैं।