बरेली में जोगीनवादा का हाल: सावन के सोमवार को अघोषित कर्फ्यू जैसे हालात, छावनी बना है पूरा इलाका
न्यूज टुडे नेटवर्क। सावन के पांचवे सोमवार को बरेली के जोगीनवादा में अघोषित कर्फ्यू जैसा माहौल बना हुआ है। पूरे इलाके को छावनी में तब्दील किया गया है। रविवार को ही यहां करीब एक हजार सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गयी थी। डेढ़ किलोमीटर के दायरे में पुलिस और सुरक्षा बलों का कड़ा पहरा है, हर आने जाने वाले पर नजर रखी जा रही है। हालांकि कांवड़ यात्रा जाने को लेकर कोई दावा नहीं था लेकिन गलियों तक पहरा लगाकर गुंजाइश खत्म कर दी गई। दोनों पक्षों के खुराफातियों पर पुलिस की नजर है। इलाके में सोमवार शाम तक फोर्स तैनात रहेगी।
चक महमूद से जोगी नवादा तक पुलिस, आरएएफ और पीएसी 44 प्वाइंट बनाकर लगाई गई है। रविवार को खुराफात की आशंका में पुलिस-प्रशासन बेहद अलर्ट रहा। यहां अघोषित कर्फ्यू जैसा माहौल रहा।
बैरियर लगाकर हो रही पूछताछ
वनखंडीनाथ मंदिर की ओर से जोगी नवादा होकर चक महमूद जाने वाले रास्ते के मुख्य प्रवेश पर ही बोल्डर और बैरियर लगाए गए थे। यहां पर पुलिस आने जाने वालों की विवरण नोट कर रही थी। वैसे बाहरी लोग इधर आए ही नहीं। जो आए उन्हें आधार कार्ड या दूसरे पहचान पत्र दिखाने पड़े। सोमवार शाम तक यहां बाहरी लोग चार पहिया वाहन और बाइक से नहीं आ सकेंगे।
पुलिस को संदेह रहा कि मना करने के बाद भी यहां से कांवड़ लेकर जत्था जा सकता है। डीजे भी ले जाया जा सकता है। इसलिए गलियों तक बैरियर और बोल्डर लगाए गए। अंदर स्थानीय लोगों के घूमने या कामकाज के लिए निकलने पर कोई पाबंदी नहीं थी।
जोगी नवादा इलाके में अधिकतर दुकानें बंद रहीं, जबकि चक महमूद की कुछ दुकानें खुली रहीं। दुकानों पर बिक्री बेहद कम रही। पुलिस प्रशासन के अधिकारी यहां घूमकर टोह लेते रहे। फोर्स ने भी गलियों में मार्च किया।
खुराफातियों की खास निगरानी
दोनों ही बस्तियों के आम नागरिकों को पुलिस प्रशासन सहयोग दे रहा है। मगर खुराफातियों की कड़ी निगरानी की जा रही है। इनके नंबर सर्विलांस पर लगाए गए हैं। कुछ नंबरों की बातें भी सुनी जा रही हैं ताकि खुराफात को पहले ही निपटाया जा सके। साथ ही मोहल्ले में अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाकर गलियों व छतों तक निगरानी की जा रही है।
एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि जोगी नवादा और चक महमूद में पूरी तरह शांति है। स्थानीय अमनपसंद लोग पुलिस प्रशासन के साथ हैं। एहतियात के तौर पर सुरक्षाबल और पहरा लगाया गया है। सोमवार शाम तक सख्त निगरानी रहेगी। फिर जरूरत के हिसाब से पुलिस बल ही रखा जाएगा। कांवड़ यात्रा के लिए नए सिरे से आवेदन होगा तो जांच पड़ताल के बाद नियमानुसार अनुमति देने पर विचार किया जाएगा।