डीजी इन्फ्रा चैलेंजर्स के तूफान में उड़े जावा मास्टर वैटर

 | 

हिन्दुस्तान क्रिक्रेट लीग में डीजी इन्फ्रा चैलेंजर्स की दूसरी जीत

जावा मास्टर वैटर को दी 84 रनों के बड़े अंतराल से शिकस्त

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली में चल रहे हिन्दुस्तान क्रिकेट लीग में डीजी इन्फ्रा चैलेंजर्स ने दूसरे दिन भी शानदार खेल दिखाते हुए अपना लोहा मनवाया। डीजी इन्फ्रा चैलेंजर्स ने जावा मास्टर वैटर को 84 रनों के बड़े अंतराल से हरा दिया।

लीग का आज तीसरा दिन था और डीजी इन्फ्रा चैलेंजर्स की टीम बरेली स्पोर्टस स्टेडियम में अपना दूसरा मैच खेलने उतरी थी। डीजी इन्फ्रा चैलेंजर्स के बल्लेबाजों ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए मास्टर वैटर के सामने 203 रनों का विशाल स्कोर लक्ष्य रखा। डीजी इन्फ्रा चैलेंजर्स के कप्तान सीओ कन्हैया यादव ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंदों में 40 रन ठोंक दिए। मास्टर ब्लास्टर हर्ष राणा ने 73 रनों का सबसे लंबी पारी खेली। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी जावा मास्टरबेटर की टीम 19वें ओवर में पर 119 रनों पर ढेर हो गई। हिरदेश ने शानदार गेंदबाजी करते हुए लगातार तीन विकेट लेकर हैट्रिक अपने नाम की। डीजी इन्फ्रा ग्रुप के चेयरमैन धर्मेन्द्र कुमार गुप्ता, जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ आशीष गुप्ता ने मैच के दौरान सभी खिलाड़ियों को जमकर हौसला बढ़ाया और अच्छे खेल भावना के लिए उनकी सराहना की।

WhatsApp Group Join Now