इनवर्शिया 2023 : स्टार नाइट में गुरु रंधावा ने लाइव परफार्मेंस से मचाई धूम

इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी में भव्य वार्षिकोत्सव का आयोजन
मशहूर सिंगर गुरु रंधावा की लाइव प्रस्तुति पर झूमे स्टूडेंट
चांसलर डॉ. उमेश गौतम ने बढ़ाया सभी स्टूडेंट का हौसला
विभिन्न तरह के इवेंट में स्टूडेंट ने दिखाई अपनी प्रतिभा
इन्वर्शिया 2023 में पहले दिन एसएसपी बरेली अखिलेश चौरसिया ने मुख्य मेहमान के रूप में शिरकत की। उन्होंने यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. उमेश गौतम के साथ भव्य इन्वर्शिया 2023 का उद्घाटन किया। पहले दिन स्टूडेंट के बीच कई तरह के एक्साइटिंग गेम्स खेले गए, जिसमें स्टे इन सर्कल, Dare to compete, the impossible जैसे गेम शामिल रहे और स्टूडेंट ने इसमें बढ़-चढ़कर भाग लिया। गेम्स में बाजी मारने वाले सभी विनर्स को विश्विविद्यालय की ओर से प्राइज देकर उनका हौसला बढ़ाया गया। कार्यक्रम में खाने के स्टॉल भी लगाए गए।

इनवर्शिया के दूसरे दिन स्टार नाइट की महफिल सजी, जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार था। हमेशा भव्य तरीके से होने वाले इन्वर्शिया महोत्सव की स्टार नाइट में इस बार चार चांद लगाने मशहूर सिंगर एवं म्यूजिशियन गुरु रंधावा उतरे। गुरु रंधावा का लाइव परफॉर्मेंस देखने के लिए सुबह से ही भीड़ लगने लगी थी। स्टूडेंटस के बीच एक अलग तरह का उत्साह और जुनून देखने को मिला। गुरु रंधावा ने फैंस के पसंदीदा कई गाने गाए। Banja Tu Meri रानी, नाच मेरी रानी, Moon Rise, O O Jane Jana गानों पर रंधावा की प्रस्तुति ने समा बांध दिया। सिंगर गुरु रंधावा ने अपने पहने हुए चश्मे भी विद्यार्थियों की ओर फेंके, जिन्हे स्टूडेंट ने खूब कैच किया। लाइव परफार्मेंस देते हुए गुरु रंधावा ने सभी स्टूडेंट सीधा संवाद भी किया और सपने साकार करने की दिशा में जी तोड़ मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने स्टूडेंट से कार्यक्रम में मौजूद अभिभावकों के लिए भी तालियां बजवाईं। इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी के सभी स्टूडेंट को गुरु रंधावा ने उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और आमंत्रण के लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन का आभार जताया। इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ उमेश गौतम, उनकी पत्नी सोनल गौतम अपनी पूरी टीम के साथ पूरे आयोजन में सभी स्टूडेंट का हौसला बढ़ाते नजर आए।
