बदायूं में अंधाधुंध गोलीबारी, तीन लोगों की मौत, कई घायल

थाना जरीफनगर इलाके में दो गुटों में चलीं अंधाधुंध गोलियां
खेत में खाद बिखेरने को लेकर विवाद हुआ आपस में संघर्ष
प्रधान और पूर्व प्रधान पक्ष में हुई फायरिंग, तीन की गई जान
पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर कार्रवाई में जुटे
मामूली बात पर खून-खराबे की घटना बदायूं में थाना जरीफनगर इलाके के गांव आरिफपुर भक्ता नगला के पास हुई है। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि खेत में खाद बिखेरने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। कहासुनी और मारपीट के बाद जमकर गोलियां चलीं। फायरिंग में सतेंद्र सिंह, जय प्रकाश और रेशम पाल की मौत हो गई, जबकि अमर सिंह, महिपाल तथा हरिओम आदि घायल हो गए। सूचना पर कई थानों की फोर्स के साथ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। संघर्ष में मारे गए तीन लोगों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। एसएसपी बदायूं ओपी सिंह ने मीडिया को बताया कि प्रधान और पूर्व प्रधान पक्ष में पहले से रंजिश चली आ रही थी। आज खेतों पर दोनों गुटों में टकराव हो गया। घटना के सिलसिले में चार लोगों को हिरासत में लेकर कार्रवाई की जा रही है।
