आईसीएसआई परिचर्चाः बजट से खुलेंगे कारोबारी तरक्की के नए रास्ते
बरेली में कंपनी सचिव संस्थान कराई ने की बजट पर परिचर्चा
आर्थिक विशेषज्ञों से छात्रों ने सीखीं बजट 2023-24 की बारीकियां
कायर्क्रम में शाखा के अध्यक्ष सी. एस. अंकित अग्रवाल ने कहा कि बजट में हर वर्ग को साधा गया है। कारोबार को नए अवसर दिए हैं। मुख्य वक्ता सी.एस. अजय खंडेलवाल ने डायरेक्ट टैक्सेस में किए गए विभिन्न परिवर्तनों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बताया कि कैसे सैलरी वर्ग के लिए इस बजट में विशेष राहत दी गई है वरिष्ट सदस्य सी.एस. शरद टण्डन ने कहा कि स्टार्टअप को बढ़ावा देकर सरकार ने युवाओं के लिए नई राह खोली है। चर्चा में वरिष्ट सदस्य सी.एस सागर अग्रवाल ने कहा कि बजट अगले 25 वर्ष को ध्यान में रखकर बना है। सचिव सी.एस. फैज़ा आमिर ने बताया कि एक ओर विश्व के कई देश मंदी की चपेट में हैं, वहीं भारतीय अर्थव्यवस्था 6-7 प्रतिशत की दर से बढ़ने की ओर है। कार्यक्रम में इंस्टिट्यूट के वरिष्ट सदस्य सी.एस ऋतुराज रस्तोगी, सीएस निधि अग्रवाल , सीएस रोनित गुप्ता , सीएस स्वाति वैश्य, सी.एस. मो. खिज़र अली खान, कोषाध्यक्ष सी.एस. नेहा अरोरा गुलाटी, सी.एस निकिता टण्डन, सी.एस क्षितिज टण्डन, सी.एस अंकित, सी.एस जस्सप्रीत कौर, सी.एस गुरुप्रीत कौर, , सी.एस निहारिका अग्रवाल, कोमल अग्रवाल, पूर्णिमा गुप्ता और शिखर रस्तोगी आदि उपस्थित रहे।