ग्रेटर बरेली: जल्द साकार होगा नयी टाउनशिप का सपना, मिलेंगी विश्वस्तरीय सुविधाएं, बीडीए ने तेज की प्रक्रिया
न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेलीवासियों के लिए अच्छी खबर है। ग्रेटर बरेली नाम से बनने वाली नयी टाउनशिप के लिए बीडीए ने किसानों से क्रय की जाने वाली भूमियों के बैनामे शुरू कर दिए हैं। सोमवार को दो किसानों ने अपनी जमीनों का बैनामा भी बीडीए के पक्ष में किया गया है। ग्रेटर बरेली में बनने जा रही नयी टाउनशिप के लिए बीडीए 8 गांवों के किसानों की जमीनों का अधिग्रहण करेगा। योजना के अनुसार नयी टाउनशिप के लिए किसानों से ली जाने वाली भूमि के लिए बीडीए 1400 करोड़ रूपए का भुगतान किसानों को करेगा।
बीडीए की ओर से जारी नोट में बताया गया कि नयी टाउनशिप में बरेली वालों को विभिन्न प्रकार के तकनीकि संस्थानों, शोध संस्थानों, होटल, मल्टीप्लैक्स, कालेज और अस्पताल आदि के लिए व्यावसायिक जमीनें खरीदने का मौका मिलेगा। वहीं विश्वस्तरीय सुविधाओं वाले आवासीय प्लाट भी उपलब्ध होंगे। बताया गया है कि टाउनशिप में साफ्टवेयर कंपनियों के लिए अलग से साइबर सिटी भी बनने जा रही है। टाउनशिप के जरिए बरेली के औद्योगिक विकास को नयी रफ्तार मिलेगी। राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय कंपनियों के निवेश से बड़े पैमाने पर रोजगार के नए अवसर भी खुलेंगे। जानकारी दी गयी है कि तीन माह के भीतर भू स्वामियों से बैनामे प्राप्त करने के बाद बीडीए द्वारा बड़े पैमाने पर ग्रेटर बरेली का विकास कर भूखंडों के लिए पंजीकरण और आवंटन शुरू कर दिया जायेगा।