बी डी ए उपाध्यक्ष के भागीरथी प्रयास से बरेली में बही निवेश की गंगा

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। जल्द ही बरेली के विकास को पंख लगने जा रहे हैं। बीडीए के प्रयास से बरेली में विकास की गंगा बहेगी और रोजगार के नए अवसर भी खुलेंगे। यूपी में बाहरी निवेश लाने को जुटी योगी सरकार की मंशा के अनुरूप काम करते हुए बरेली विकास प्राधिकरण ने भी दूसरे प्रदेश के निवेशकों को बरेली में निवेश के लिए आमंत्रित किया है। बीडीए उपाध्यक्ष जोगेन्द्र सिंह के प्रयासों से दूसरे प्रदेशों के निवेशक बरेली में जल्द ही 2950 करोड़ का निवेश करने जा रहे हैं।

इस निवेश से बरेली के विकास और रोजगार को गति मिलेगी। बरेली विकास प्राधिकरण क्षेत्र में बनने वाले ग्रुप हाउसिंग, स्वास्थ्य सेवाएं, होटल, पैट्रोल पंप, व्यावसायिक काम्पलैक्स, कांन्फ्रेंस हाल और अन्य सार्वजनिक सुविधाओं की भागीदारी के रूप में 39 निवेशक निवेश के लिए तैयार हुए हैं। निवेशकों ने पंजीकरण भी करा लिए हैं। अभी प्राधिकरण ने 23 प्रस्तावों के नक्शे पास करते हुए 362 करोड़ रूपए के निवेश को स्वीकृति दे दी है।

WhatsApp Group Join Now