बरेली क्रिकेट लीग में फ्यूचर कॉलेज ने जीता मैदान

हिन्दुस्तान क्रिकेट लीग में फ्यूचर कॉलेज ने इन्वर्टिस को हराया
शानदार खेल दिखाते हुए फ्यूचर कॉलेज ने 4 विकेट से जीता मैच
न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली में 24 फरवरी से शुरू हुए हिंदुस्तान क्रिकेट लीग में आज फ्यूचर कॉलेज और इन्वर्टिस के बीच आखिरी मुकाबला खेला गया। फ्यूचर कॉलेज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट से जीत दर्ज की।
फ्यूचर कॉलेज ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। सबसे पहले मैदान पर उतरी इन्वर्टिस कॉलेज की टीम ने 20 ओवरों में 146 रन बनाए। इन्वर्टिस टीम के ही बल्लेबाज मोहम्मद जीशान ने सर्वाधिक 57 रनों की पारी खेली। इन्वर्टिस टीम द्वारा दिए गए 147 रनों के लक्ष्य को फ्यूचर कॉलेज की टीम ने 19.9 ओवरों में हासिल कर लिया। टीम के बल्लेबाज प्रकाश सहरोती ने 42 गेंदों पर 54 रन जड़ दिए, जिसमें 2 छक्के और 5 चौके शामिल हैं। इन्वर्टिस टीम ने भी बेहतरीन खेल दिखाया। टीम के गेंदबाज फरहान ने फ्यूचर टीम के 3 विकट झटक लिए।
