श्रीरामचरित मानस विवाद में कूदे यूपी के पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह, स्‍वामी प्रसाद मौर्य के समर्थन में कही ये बात

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। श्री रामचरित मानस को लेकर अपने बयानों के चलते विवादों में घिरे सपा नेता स्‍वामी प्रसाद मौर्य के समर्थन में अब यूपी के पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह का बयान सामने आया है। पूर्व डीजीपी ने अपनी फेसबुक वाल पर पोस्‍ट करते हुए स्‍वामी प्रसाद मौर्य का समर्थन किया है। बता दें कि पिछले दिनों श्रीरामचरित मानस को लेकर विवादित बयान दे दिया था। जिसके बाद से ही भाजपा और हिन्‍दूवादी संगठन स्‍वामी प्रसाद मौर्य पर हमलावर हो गए हैं।

पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह ने स्वामी प्रसाद का समर्थन करते हुए अपनी फेसबुक वॉल पर लिखा है कि  रामचरितमानस पर किसी जाति और वर्ग का विशेषाधिकार नहीं है। उन्होंने लिखा कि हिंदू समाज के तमाम प्रदूषित और अमानवीय ग्रंथों की निंदा तो करनी होगी। भारतीय ग्रंथों ने समाज को गहराई से प्रभावित किया है।

इन ग्रंथों में जातिवाद, ऊंच-नीच, छुआछूत, जातीय श्रेष्ठता, हीनता आदि को दैवीय होना स्थापित किया गया है। अतः पीड़ित व्यक्ति और समाज अपना विरोध तो करेगा ही। साथ ही उन्होंने लिखा कि हिंदू समाज की एकता के लिए जरूरी है कि लोगों को अपना विरोध प्रकट करने दिया जाए। भारतीय ग्रंथ सबके हैं।

WhatsApp Group Join Now