पहले पत्नी के भाई ने पीटा, फिर पुलिस ने की बेइज्जती, डिप्रेशन में फंदे पर झूला युवक

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली में पत्नी से विवाद के बाद एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। परिजनों को इसका पता चला तो उनके होश उड़ गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

थाना इज्जतनगर के एकता नगर में रहने वाले 35 वर्षीय विनय कुमार उर्फ विक्की ने दस साल पहले संजय नगर में रहने वाली दिव्या उर्फ डॉली से प्रेम विवाह किया था। शादी के कुछ समय बाद से ही दोनों के बीच झगड़ा होने लगा। झगड़ा होने पर पत्नी अक्सर मायके चली जाती थी। रविवार को भी विक्की और उसकी पत्नी के बीच झगड़ा हुआ। जिसके बाद दिव्या अपने मायके चली गई। 

वहीं विनय उसे लेने गया तो उसकी पत्नी ने भाई राहुल के साथ मिलकर उसकी पिटाई लगा दी। जब वह घर पर आया तो उसकी पत्नी और भाई पुलिस लेकर घर पर पहुंच गए और पुलिस ने भी उसकी पिटाई लगाई। वहीं पुलिस उसे थाने ले जाने लगी। इस दौरान परिजनों के कहने पर पुलिस उसे घर पर छोड़ कर चली गई। इस दौरान उसने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई है।

WhatsApp Group Join Now