बेटे की चाहत में बेटियों की जान का दुश्मन बना हैवान पिता, मुकदमा दर्ज
न्यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के बरेली में एक व्यक्ति पुत्र की चाह में हैवान बन बैठा। उसने बेटा न होने पर अपनी बेटियों को जिंदा जलाने का प्रयास किया। 25 दिन पुराने मामले में एडीजी के आदेश पर महिला ने थाना बिथरी चैनपुर में आरोपी पति व ससुर समेत तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
गांव भिड़ोलिया निवासी सुषमा ने पुलिस को बताया कि उसकी दो बेटियां नौ साल की रागिनी और चार साल की इंदू हैं। आरोप है कि पति संजीव बेटियां पैदा होने के बाद से उसे प्रताड़ित कर रहा था। आरोपी पति उससे पूछता था कि वह बेटियों को जन्म दे रही है तो उसका वंश कौन चलाएगा।
सुषमा ने आरोप लगाया कि आठ मई को दोपहर बाद उसके पति ने कमरे में रखे तिरपाल में आग लगाकर उसके और उसकी बेटियों के आधार कार्ड, जन्म प्रमाणपत्र समेत पढ़ाई के कागजात जला दिए। उसने विरोध किया तो पति ने दोनों बेटियों को इसी आग में फेंककर जिंदा जलाने की कोशिश की।
सुषमा किसी तरह बेटियों की जान बचाकर टेंपो से अपने मायके भाग आई। झगड़े में उसकी अंगुली भी टूट गई। महिला की शिकायत पर थाना पुलिस से लेकर दूसरे अधिकारियों ने सुनवाई नहीं की। वह एडीजी जोन से मिली और घटनाक्रम बताया। अब बिथरी थाने में पति संजीव, ससुर जगदीश और सास सुमित्रा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।