बरेली में ताबड़तोड़ एनकाउंटर जारी, गौतस्कर दानिश-तस्लीम को लगी गोली

 | 

हैदर, आमिर, इस्लाम, लकड़हारा, नईम, शरीफ, तस्लीम फरार

गौतस्करों के खिलाफ पुलिस का आक्रामक अभियान जारी

हैदर, आमिर, इस्लाम, लकड़हारा, नईम, शरीफ, तस्लीम फरार

गौतस्करों के खिलाफ पुलिस का आक्रामक अभियान जारी

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली में दो दिन के अंदर पांचवां एनकाउंटर हुआ है। इज्जतनगर और देवरनियां इलाके में पुलिस के साथ मुठभेड़ में कुख्यात गौतस्कर दानिश ओर तस्लीम को मुठभेड़ दबोच लिए गए हैं। फायरिंग कर रहे तस्कर दानिश और तस्लीम को पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगी है। तस्कर गैंग चलाने वाले हैदर, आमिर, इस्लाम, लकड़हारा, नईम, शरीफ, तस्लीम फरार हो गए हैं, जिनकी तलाश में पुलिस की ताबड़तोड़ दबिशें जारी हैं।

अफसरों के मुताबिक, दानिश कुरैशी और तस्लीम कलुआ गैंग अलग-अलग इलाकों में गायों की तस्करी और उनके बध की घटनाओं के अंजाम देते थे। एसएसपी अखिलेश चौरसिया के निर्देश में गठित पुलिस टीमों ने रात में तस्कर गिरोहों की घेराबंदी की थी। पुलिस और तस्करों में फायरिंग हुई। इसमें तस्कर गैंग सरगना दानिश कुरैशी को थाना इज्जतनगर इलाके में और तस्लीम कलुआ को थाना देवरनियां इलाके में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है।

WhatsApp Group Join Now