23 साल बाद भी रबड़ फैक्ट्री के कर्मचारियों को नहीं मिला न्याय, कमिश्नर से फिर लगायी गुहार

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। रबड़ फैक्ट्री के बंद होने के बाद से अब तक फैक्ट्री के कर्मचारियों को बकाया वेतन नहीं मिल पाया है। बाम्बे हाईकोर्ट में रबड़ फैक्ट्री से संबंधित मुकदमा चल रहा है। इस बीच करीब 14 सौ कर्मचारी अपने पिछले 23 सालों से अपना बकाया वेतन पाने के लिए अफसरों के चक्कर लगा रहे हैँ, लेकिन उनकी कोई सुनवाई अब तक नहीं हो सकी है। अब सिंथेटिक एंड केमिकल इम्पलाइज सेटलमेंट कमेटी ने एक बार फिर कमिश्नर के सामने यह मुद्दा उठाकर कर्मचारियों के बकाया वेतन भुगतान की मांग की है। सेटलमेंट कमेटी के अध्यक्ष ब्रजेन्द्र सिन्हा, सचिव मुकेश मेंदीरत्ता, ज्वाइंट सेक्रेट्री राजेश अग्रवाल, कोआर्डिनेटर वीके सक्सेना व कोआर्डिनेटर वीके चौधरी के प्रतिनिधिमंडल् ने कमिश्नर को ज्ञापन सौंपकर वेतन भुगतान संबंधी मामले में कार्यवाही की मांग की है।

ज्ञापन में कहा गया है कि रबड़ फैक्ट्री बंद होने के बाद से पिछले 23 सालों से कर्मचारियों को कोई भी वेतन भुगतान आज तक नहीं मिला है। कई बार अफसरों से इस मामले की शिकायत की गयी है फिर भी आज तक इस समस्या का कोई समाधान नहीं निकल सका है। इन 23 सालों में कर्मचारियों के परिवार आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहे हैँ। कुछ कर्मचारियों की मृत्यु भी हो चुकी है।

WhatsApp Group Join Now