बरेली में एनकाउंटर जारी, खतरनाक गौतस्कर फरमान अय्या को लगी पुलिस की गोली

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली में गौकशी एवं तस्करी की घटनाएं रोकने को आक्रामक अभियान चलाती नजर आ रही है। खबर अब बरेली के बहेड़ी इलाके से है, जहां पुलिस की गोली लगने से कुख्यात गौतस्कर फरमान उर्फ अय्या घायल हो गया। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है, जबके उसके साथी अतीक और आजम लंगड़ा की तलाश में ताबड़तोड़ दबिशें जारी हैं।

पुलिस अफसरों के मुताबिक, गौतस्कर फरमान गैंग जंगल में घूमने वाले वाली गायों को पकड़कर उनका वध कर डालते थे। रात में कई अपराधी गायों को पकड़ कर ले जा रहे थे, तो पुलिस टीमों ने जंगल में घेराबंदी कर ली। मुठभेड़ के खतरनाक अपराधी फरमान अय्या पुलिस की पकड़ में आ गया। गौतस्कर आजम लंगड़ा और अतीत भागने में सफल रहे। यहां बता दें कि हाल के दिनों में बरेली जिले में गौतस्करों की धरपकड़ में कई पुलिसकर्मी घायल हो चुके हैं। पूरे जिले में व्यापक धरपकड़ अभियान चलाकर सवा सौ से ज्यादा गौतस्करों को जेल भेजा गया है। अलग अलग गौतस्कर गैंग चलाने वाले मोहसिन, राशिद, दानिश, जावेद के बाद फरमान उर्फ अय्या को पुलिस ने सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। सूत्रों का कहना है कि गायों की तस्करी करने वाले अपराधियों को कुछ सफेदपोशों का संरक्षण है, जो परदे के पीछे रहकर उनकी हर तरह की मदद करते हैं। बरेली में बहेड़ी, शेरगढ़, शीशगढ़ इलाके गौतस्करी को लेकर ज्यादा बदनाम हैं, जहां ज्यादा घटनाएं सामने आई हैं। एसएसपी अखिलेश चौरसिया पूरे जिले में ऑपरेशन तस्कर चलवा रहे हैं, ताकि संगठित होकर गौवंशीय पशुओं की तस्करी और उनका वध करने वाले अपराधी गिरोहों की कमर तोड़ी जा सके।

WhatsApp Group Join Now