बरेली में फिर एनकाउंटर, दो और गौतस्करों ने खाई पुलिस की गोली

 | 

आधी रात को नवाबगंज और हाफिजगंज इलाके में मुठभेड़

गोली लगने के कुख्यात गौतस्कर हैदर व इलियास अरेस्ट

न्यूज टुड नेटवर्क। बरेली में गौतस्करों पर पुलिस कहर बनकर टूटती नजर आ रही है। 24 घंटे के अंदर तीन एनकाउंटर हुए हैं। थाना नवाबगंज और हाफिजगंज में देर रात हुई मुठभेड़ में खतरनाक गौतस्कर इलियास और हैदर गोली लगने से घायल हो गए। दोनों गौतस्कर पुलिस के शिकंजे में हैं और उनके साथियों की तलाश में दबिशें जारी हैं।

गौकशी की लगातार घटनाएं सामने आने के बाद बरेली पुलिस आक्रामक होकर ऑपरेशन गौतस्करचलाने में जुटी है। अफसरों के मुताबिक, थाना नवाबगंज और हाफिजगंज इलाके में रात के वक्त गौस्तकरी करने वाले दो अपराधी गिरोहों की पुलिस ने घेराबंदी कर ली। तस्करों ने पुलिस पर गोलियां चलाईं तो पुलिस टीमों ने भी जवाबी कार्रवाई की। मुठभेड़ में कुख्यात गौतस्कर इलियास और हैदर गोली लगने से घायल हो गए। उनके कई साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे, जिनको पकड़ने के लिए इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। इलियास और हैदर के खिलाफ गौवध और तस्करी के तमाम मामले दर्ज चल रहे हैं।

WhatsApp Group Join Now