चुनाव: किसी को आया बुखार- सिरदर्द कोई बीवी- ससुराल, मायके से परेशान, ड्यूटी से कैसे छूटे जान
चुनाव ड्यूटी से बचने को कर्मचारी अपना रहे ऐसे फंडे जिससे अफसर भी हैरान

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली नगर निकाय चुनाव में तमाम सरकारी विभागों के कर्मचारियों अधिकारियों की ड्यूटी लगायी गयी है। ऐसे में चुनावी ड्यूटी की सरदर्दी से बचने के लिए कर्मचारी ऐसे ऐसे बहाने बना रहे हैं कि अफसर भी परेशान हैँ। जब से चुनावों की तारीखों की घोषणा हुयी है तभी से चुनावी ड्यूटी पाए कर्मचारी ड्यूटी कटवाने को तरह तरह के फंडे अपना रहे हैँ। किसी को अचानक सिरदर्द हो रहा है तो किसी को बुखार आ रहा है। बहाने ऐसे ऐसे कि जिम्मेदार अफसर भी चकरा रहे हैं, कि आखिर किसकी ड्यूटी काटें और किसे काम में जुटाएं।

ड्यूटी से जान छुड़ाने के बहाने ऐसे कि जिसे सुनकर अफसर भी हैरान हैँ। ड्यूटी से बचने को कर्मचारी खेतों में खड़ी फसल खराब होने और पत्नी के ससुराल जाने तक की दुहाई दे रहे हैं। किसी को बीमारी सता रही है, तो कोई खुद को सिरदर्द से परेशान बता रहा है। कई कर्मचारी डेंगू, मलेरिया टाइफाइड की रिपोर्ट लेकर भी ड्यूटी कटवाने पहुंच रहे हैँ। महिला कर्मचारी भी अपनी अपनी दिक्कता बताकर ड्यूटी कटवाने की जुगत भिड़ा रही हैं। कई महिला कर्मचारी अपने बच्चे छोटे होने की बात कहकर ड्यूटी कटवाना चाहती हैं तो कोई ससुराल और मायके की परेशानियों को सामने रख रही हैँ।

ऐसे कर्मियों पर कसेगा शिकंजा
ऐसे ऐसे बहाने सुनकर अफसर भी चकरा रहे हैँ। सोमवार को ईवीएम प्रशिक्षण से भी तमाम कर्मचारी ड्यूटी कटने की जुगत के चलते गायब रहे। ऐसे में जिला प्रशासन ने गायब कर्मचारियों पर शिकंजा कसने के निर्देष जारी कर दिए हैं। प्रशिक्षण से गायब रहे कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं।