बरेली में परिचर्चाः उद्यमी-कारोबारियों की नजर में बजट पीएम मोदी का विजन डॉक्यूमेंट

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्कचुनावी साल में मोदी-2 सरकार ने बजट में उद्यमियों और कारोबारियों के साथ आम जनता को क्या कुछ दिया, इंडस्ट्री एवं बिजनेस सैक्टर में अब अपनी-अपनी तरह से इसकी व्याख्या होती नजर आ रही है। सेंट्रल यूपी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री सोसाइटी ने बरेली में बजट पर विशेष परिचर्चा का आयोजन किया। सिविल लाइंस के होटल पंचम कॉटीनेंटल में आयोजित बजट परिचर्चा में बरेली शहर के नामी उद्योगपति, कारोबारी, प्रमुख सीए व आर्थिक मामलों के जानकार जुटे और बजट का सार सबके सामने रखा।

 परिचर्चा का सारांश समझें तो वो ये है कि बजट 2023-2024 को मजबूत इच्छा शक्ति रखने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का फ्यूचर विजन डॉक्यूमेंट माना जा रहा है। उद्योगपतियों ने कहा कि मोदी सरकार दुनिया की तमाम चुनौतियों का सामना करते हुए अपने देश भारत का आर्थिक ढांचा मजबूत करने में जुटी है। सरकार इसके लिए हर तरह की सर्जिकल स्ट्राइक कर रही है। आयात की जगह निर्यात पर फोकस किया जा रहा है। मध्यमवर्गीय तबके को टैक्स में लंबे वक्त बाद छूट जरूर दी गई है मगर उद्योग-कारोबार, इन्फास्ट्रक्चर, सड़क-रेल और एयरकनेक्टिविटी को लेकर सरकार आगे के लिए मजबूत आधार तैयार कर रही है। मशहूर उद्योगपति घनश्याम खंडेलवाल, सेंट्रल यूपी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री सोसाइटी के अध्यक्ष राजेश गुप्ता, आर्थिक मामलों के जानकार एवं न्यूज टुडे नेटवर्क के मैनेजिंग एडीटर डॉ स्वतंत्र कुमार, केसीएमटी ग्रुप के चेयरपर्सन विनय खंडेलवाल, सीए रविन्द्र अग्रवाल, राजेन विद्यार्थी, इंजीनियर केवी अग्रवाल, डॉ मनीष शर्मा, अनुपम कपूर, अंकुर बिज सहित तमाम हस्तियां बजट परिर्चचा में शामिल हुईं।

WhatsApp Group Join Now