व्यापारी सम्मेलन में डीजी इन्फ्रा ग्रुप चेयरमैन धर्मेन्द्र गुप्ता का सम्मान

व्यापारियों के मंच पर सामाजिक सरोकार निभाने वालों का सम्मान
कई समाजसेवियों को आयोजकों ने प्रतीक चिन्ह देकर किया सम्मानित
न्यूज टुडे नेटवर्क। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार संगठन की ओर से बरेली में रविवार को व्यापारियों का मंडलीय मंच सजा, तो सामाजिक सरोकारों को लेकर खूब बात हुई। व्यापारी संगठन ने शहर के उन समाजसेवियों का मंच से जमकर सम्मान किया, जो हमेशा सामाजिक सरोकार निभाते हैं और सबके हितों के लिए दिन रात तैयार रहते हैं।

पीलीभीत बाईपास स्थित एक लॉन में आयोजित व्यापारी मंडलीय सम्मेलन में बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं से बड़ी संख्या में व्यापारी शामिल होने पहुंचे थे। प्रदेश के आबकारी मंत्री एवं व्यापार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नितिन अग्रवाल के साथ आंवला सांसद धर्मेन्द्र कश्यप ने प्रमुख मेहमान के रूप में कार्यक्रम में सम्मेलन में शिरकत की और व्यापारी हितों को लेकर हमेशा उनके साथ खड़े होने की बात कही। सम्मेलन के आयोजकों ने बरेली के प्रमुख समाजसेवी डीजी इन्फ्रा ग्रुप के चेयरमैन धर्मेन्द्र गुप्ता को समाज के प्रति सेवाओं को लेकर प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर केशव अग्रवाल, डा एमएस बासु सहित कई अन्य समाजसेवी भी सम्मानित किए गए। व्यापार संगठन के जिला अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष डॉ राजेश शर्मा, युवा जिलाध्यक्ष कुलभूषण शर्मा, डॉ. पवन सक्सेना, अग्रिम गुप्ता, अमित शर्मा, रमेश भरतौल, सुनील शर्मा, आयुष अग्रवाल, कौशिक गंगवार आदि आयोजकों ने कार्यक्रम में शामिल हुए व्यापारियों का आभार जताया।
