डा उमेश गौतम के प्रचार को धार देने बरेली पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का शुभारंभ

न्यूज टुडे नेटवर्क। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बरेली पहुंच गए हैं। पाठक नगर निगम चुनाव के भाजपा उम्मीदवार डा उमेश गौतम के चुनाव प्रचार के लिए बरेली पहुंचे हैँ। पाठक यहां आईएमए हाल में आयोजित भाजपा के प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित करेंगे। बरेली पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने डिप्टी सीएम का जोरदार स्वागत किया। आईएमए हाल में आयोजित कार्यक्रम डिप्टी सीएम भाग लेंगे। बता दें कि निकाय चुनाव में प्रदेश भर में भाजपा का परचम लहराने के लिए खुद सीएम योगी समेत दोनों डिप्टी सीएम, कैबिनेट मंत्री, भाजपा के स्टार प्रचारक और तमाम दिग्गज भाजपाई इस समय प्रदेश के दौरे पर हैं।

बरेली में डा उमेश गौतम के चुनाव प्रचार को गति देने के लिए शुक्रवार को डिप्टी सीएम बरेली के दौरे पर हैं। आईएमए हाल में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और सांसद संतोष गंगवार ने दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मंच पर डिप्टी सीएम के साथ कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, बिथरी विधायक डा राघवेन्द्र शर्मा, मेयर प्रत्याशी डा उमेश गौतम के अलावा महानगर अध्यक्ष डा केएम अरोड़ा मौजूद रहे। जाना जा रहा है कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या और सीएम योगी आदित्यनाथ भी जल्द बरेली जिले का दौरा करके भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाएंगे।
