बरेली में खुलेआम बाजार में फायरिंग करने बाला दबंग गिरफ्तार,  दो फरार
 

कल बीती रात पुलिस ने एक दबंग सानू उपाध्याय को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं दो आरोपी अभी भी फरार हैं. 
 | 

न्यूज़ टुडे नेटवर्क। बरेली थाना बारादरी क्षेत्र के संजय नगर में होली से 2 दिन पहले बीच बाजार दबंगों ने फायरिंग कर दी और फरार हो गए ।वही पुलिस भी काफी समय तक दबंगों की तलाश में लगी रही। कल बीती रात पुलिस ने एक दबंग सानू उपाध्याय को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं दो आरोपी अभी भी फरार हैं. 

थाना बारादरी के संजय नगर में दिनदहाड़े बीच सड़क पर तमंचा लहराकर फायरिंग करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से नाजायज तमंचा भी बरामद कर लिया है। बताते चलें थाना बारादरी के संजय नगर क्षेत्र का कुछ दिन पहले फायरिंग करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसका संज्ञान लेते हुए बारादरी पुलिस ने जांच में दोषी पाए जाने वाला आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी।

बीती रात पुलिस ने सुभाषनगर निवासी आरोपी सानू उपाध्यक्ष को गिरफ्तार कर लिया है और उसका मेडिकल कराने के बाद उसे जेल भेज दिया गया। 

WhatsApp Group Join Now