भाजपा में मेयर-पार्षद टिकट की उल्टी गिनती शुरू, ये जंग जो जीता वही सिकंदर

बरेली में कल होने जा रही स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक
प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह की अध्यक्षता में होगी मीटिंग
बैठक में रहेंगे क्षेत्रीय सांसद, विधायक, प्रभारी व संयोजक
बैठक में टॉप-3 दावेदारों की सूची पर लगेगी मुहर
भाजपा में मेयर-चेयरमैन उम्मीदवार का ऐलान पहले-सूत्र
मेयर उम्मीदवार सामने आने के बाद बटेंगे पार्षद टिकट
दावेदारों के बीच बरेली से लखनऊ-दिल्ली तक रस्साकशी
न्यूज टुडे नेटवर्क। भाजपा में टिकटों के ऐलान की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। दूसरी पार्टियों में भले अभी भी टिकटों को लेकर सन्नाटा जैसे हालात हों मगर बरेली में भगवा कैंप की कहानी एक अनार सौ बीमार वाली है। मेयर मुकाबले को बरेली भाजपा में 35 दावेदार लाइन में हैं तो वार्डों की कहानी भी ऐसी ही भीड़भाड़ वाली है। कई वार्डों में तो कई-कई दर्जन दावेदार कमल कृपा के लिए तूफान सिर पर उठाए हैं। टिकट एक को मिलेगा, तो बाकी क्या करेंगे? यह सोचकर भगवा रणनीतिकार अब टेंशन में देखे जा रहे हैं और डैमेज कंट्रोल के प्लान तैयार करने में लगे हैं।

भाजपा संगठन से जुड़े सूत्रों का कहना है कि पार्टी कैंप से पहले मेयर, नगर पालिका व नगर पंचायत चेयरमैन के उम्मीदवार का ऐलान किया जाएगा। उसके नगर निगम पार्षद व कस्बाई क्षेत्रों में सभासद प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी। मेयर हो या पार्षद सबके लिए दावेदारों के बीच से टॉप-3 की सूची बनाकर महानगर व जिला संगठन और क्षेत्र संगठन के जरिए प्रदेश कार्यालय को भेजी जाएगी। हर एक उम्दीवार पर अंतिम मुहर प्रदेश हाईकमान के स्तर से ही लगेगी। संगठन से जुड़े जो प्रमुख पदाधिकारी खुद टिकट की लाइन में लगे हैं, किसी तरह के आरोप-प्रत्यारोप से बचने को पार्टी ने ऐसे चेहरों को टिकट प्रक्रिया से बाहर रखा है।

2017 के चुनाव में बरेली नगर निगम के अंदर भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी। भगवा कैंप की रणनीति इस बार भी पार्टी को मेयर व पार्षद चुनाव में बड़ी विजय दिलाने की है। इसके लिए बहुत सोच-समझकर टिकट के लिए दावेदारों के बीच प्रभावी चेहरों की छंटनी की जा रही है। बरेली में मेयर सीट के लिए दावेदारों की बात करें तो मौजूदा मेयर डॉ. उमेश गौतम और भाजपा महानगर अध्यक्ष डा. केएम अरोड़ा सहित कुल 35 लोगों ने आवेदन किए हैं। बरेली मेयर सीट इस बार भी अनारक्षित है मगर ओबीसी, एससी व महिला वर्ग से कई चेहरे अपने लिए टिकट मांग कर रहे हैं। हालांकि पार्टी संगठन पहले ही यह बात साफ कर चुका है कि अनारक्षित सीट पर जनरल कैटेगरी के चेहरे को ही मैदान में उतारा जाएगा। इसके बाद भी दूसरे वर्ग के नेता टिकट के बेवजह जोर लगाने से पीछे नहीं हट रहे। सामान्य वर्ग में भी मेयर टिकट के लिए भारी कंपटीशन देखने को मिल रहा है। बरेली से लेकर लखनऊ-दिल्ली तक जबरदस्त जोर आजमाइश के दौर जारी हैं। टिकटार्थियों के नामों पर जिला व महानगर स्तर से मुहर लगाने को कल 13 अप्रैल को बरेली के प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह की अध्यक्षता में जिला कार्यालय पर इलेक्शन स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होने जा रही है। इसमें क्षेत्रीय सांसद संतोष गंगवार, आंवला सांसद धर्मेन्द्र कश्यप, सभी विधायक व एमएलसी के साथ चुनाव प्रभारी पंकज गुप्ता, चुनाव संयोजक अधीर सक्सेना भाग लेंगे। स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में ही सभी सीटों के लिए दावेदारों की टॉप-3 सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा। इसके बाद सूची ब्रज क्षेत्र संगठन के अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य के पास भेज दी जाएगी। क्षेत्र की मुहर लगने के बाद सूची प्रदेश हाईकमान के पास पहुंचेगी और उसके बाद रणनीति के हिसाब से तय वक्त पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान होगा।
भाजपा जहां एक ओर तेजी से टिकट प्रक्रिया को अंतिम रूप देने में लगी हैं, वहीं समाज के सभी वर्गो में बैठक बढ़ाने को लगातार प्रभारी मतदाता सम्मेलन भी करने में लगी है। 13 अप्रैल को बरेली में ब्राह्मण प्रभावी मतदाता सम्मेलन प्रस्तावित है, जिसका संयोजक पार्टी के वरिष्ठ नेता अनिल शर्मा को बनाया गया है। ब्राह्मण सम्मेलन में भाग लेने योगी सरकार में आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र बरेली आ रहे है। इस कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री ब्रिजेश पाठक के भी भाग लेने की बात कही जा रही है मगर रात तक उनका आधिकारिक कार्यक्रम नहीं सामने आया। चुनावी तेवर एवं तैयारी के मामले में कहा जा सकता है कि भाजपा दूसरी पार्टियों से बढ़त बनाती दिख रही है। हालांकि सत्तारूढ़ पार्टी होने की वजह से भगवा कैंप में टिकटार्थियों की बाढ़ है और यह स्थति पार्टी रणनीतिकारों को टेंशन में भी डाल रही है।