बदायूं में परिवारवाद पर सीएम योगी ने कसा तंज, कहा- आज ना दंगा ना कर्फ्यू
इस्लामियां ग्राउण्ड में योगी ने जनसभा को किया संबोधित

न्यूज टुडे नेटवर्क। बदायूं पहुंचे सीएम योगी ने कहा कि यूपी में अब सब कुछ ठीक है। कहा कि 2017 से पहले यहां दंबे होते थे, कर्फ्यू लगता था और अराजकता रहती है। अब ना कर्फ्यू है ना कोई दंगा। बदायूं के इस्लामियां ग्राउण्ड में सीएम योगी ने जनसभा का संबोधित किया। भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में सीएम योगी ने जनता से मतदान की अपील की। संबोधन के दौरान सीएम योगी ने परिवारवाद पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले परिवारवादी लोग युवाओं के हाथ में तमंचे पकड़वाते थे। आज युवाओं के हाथों में टैबलेट हैं। मुख्यमंत्री ने करीब 10 मिनट तक सरकार की योजनाओं को गिनाया।

मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर दोपहर 1:14 बजे पुलिस लाइन मैदान में उतरा। हेलीपैड पर माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाबो देवी, हरप्रसाद पटेल, राजेश यादव, पूनम यादव समेत कई नेताओं ने उनका स्वागत किया। पुलिस लाइन मैदान से मुख्यमंत्री काफिले के साथ रवाना हुए। वो इस्लामिया इंटर कॉलेज के मैदान में 1.32 पर पहुंचे। एक बजकर 39 मिनट पर उनका संबोधन शुरू हुआ।
