पुण्य तिथि पर सीएम योगी ने राष्ट्रपिता को दी श्रद्धांजलि,कही ये बात
Updated: Jan 30, 2023, 12:09 IST
|
न्यूज टुडे नेटवर्क। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपति महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। सोमवार को सीएम योगी ने राजधानी के जीपीओ स्थित बापू की प्रतिमा स्थल पर पहुंचकर माथा टेका औ पुष्प अर्पित करके उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने भजन कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
उन्होने ट्वीट कर कहा “ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। बापू के समग्र चिंतन में मनुष्यता, स्वतंत्रता एवं समरसता का आह्वान है। उनकी शिक्षाएं रामराज्य और विश्व शांति की संकल्पना की सिद्धि का मार्ग प्रशस्त करती हैं।” गौरतलब है कि 30 जनवरी 1948 को महात्मा गांधी की दिल्ली के बिड़ला हाउस परिसर में गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी।
WhatsApp Group
Join Now