सीबीएसई Exam रिजल्ट: बरेली की बिटिया नंदिनी 98.2 फीसदी अंक पाकर बनीं स्कूल टापर

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। सीबीएसई 12वीं का परिणाम आज घोषित हो गया। इस बार 12वीं में 87.33 फीसदी छात्रों ने बाजी मारी है। परीक्षा का परिणाम आने के बाद स्टूडेंट्स के चेहरे खिल उठे। परीक्षा में सफलता पाए छात्र- छात्राओं ने खुशी का इजहार किया। इस साल कुल रिजल्ट में से 6 फीसदी अधिक लड़कियों ने बेहतर नतीजे प्राप्त किए। लड़कियों का पास प्रतिशत 90.68% रहा है जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 84.67% रहा है। रिजल्ट आने के बाद बच्चों के चेहरे खिल उठे। 

बरेली के जीआरएम स्कूल की छात्रा नंदिनी सक्सेना 12वीं में 98.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर बनी हैं। उन्होंने इसका श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया है। नंदिनी की सफलता पर खुशी का माहौल है।

शहर के सेंट फ्रांसिस कॉन्वेंट स्कूल की दिशा ने 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। इन्होंने स्कूल में पहला स्थान प्राप्त किया है। दूसरे नंबर प्रीयांश खरे ने 96.2 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। सृष्टि गुर्जर 95.4 प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल में तीसरे स्थान पर हैं। स्कूल के आरुष जौहरी ने कंप्यूटर में और महक मेहरोत्रा ने इकोनॉमिक्स में 100 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। 

बहेड़ी के गाडविन पब्लिक स्कूल के हार्दिक ने विज्ञान वर्ग में 95 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल टॉप किया है। जिले में सीबीएसई से मान्यता प्राप्त 81 स्कूल हैं , जिनमें से 21 स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाकर परीक्षा कराई गई थी। इन केंद्रों पर 14495 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी। इनमें 10वीं के 7628 और 12वीं के 6867 परीक्षार्थी हैं। 

WhatsApp Group Join Now