बरेली में परीक्षा देकर लौट रहे छात्रों को बस ने कुचला, एक की मौत, दो गंभीर

थाना शेरगढ़ इलाके में अंबरपुर गांव के पास हादसा
पनवड़िया गांव का रहने वाला था मृत छात्र चंद्रपाल
लाखन कालेज से बाइक पर लौट रहे थे तीन छात्र
बरेली में आज ही यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हुई हैं और पहले ही दिन बड़ी अनहोनी सुनने को मिली है। बरेली बरेली के थाना शेरगढ़ इलाके में बेकाबू बस ने स्कूल से पेपर देकर लौट रहे छात्रों को कुचल दिया। हादसे में एक छात्र की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल छात्रों बरेली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे से गुस्साए लोगों ने बस में तोड़फोड़ भी की है।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, हादसे में जान गंवाने वाला छात्र चंद्रपाल पनवड़िय गांव के रहने वाले किसान का बेटा था और राजूनगला स्थित लाखन सिंह इंटर कालेज में हाईस्कूल का छात्र था। आज से ही उसकी बोर्ड परीक्षाएं शुरू हुई थी। चंद्रपाल बाइक से पेपर देकर गांव लौट रहा था। बाइक पर उसके साथ अंबरपुर गांव के रहने वाले छात्र पुष्पेन्द्र और तफ्सील भी सवार थे। अंबरपुर गांव के पास पहुंचने पर सामने से आ रही डग्गामार बस ने छात्रों की बाइक को चपेट में ले लिया। बस की टक्कर से तीनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। बाइक चकनाचूर हो गई। लोगों ने तीनों छात्रों को अस्पताल भिजवाया मगर चंद्रपाल की जान नहीं बचाई जा सकी। हादसे से लोग आक्रोशित हो गए और बस में तोड़फोड़ की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर थाने पहुंचाया है। एक्सीडेंट करने वाली बस समाजवादी पार्टी के एक पूर्व विधायक के भाई की बताई गई है। छात्र की मौत से परिवार में कोहराम मचा है।
