निकाय चुनाव में करारी हार के बाद अब बसपा सुप्रीमो मायावती करेंगी ये काम

न्यूज टुडे नेटवर्क। नगर निकाय चुनाव में करारी हार के बाद बसपा अब हार की वजहों की खोजने की कोशिश में जुट गयी है। बसपा मुखिया मायावती ने 18 मई को लखनऊ के बसपा कार्यालय पर आपात बैठक बुलायी है। बैठक में बसपा नेतृत्व में चुनाव में हार के कारणों की समीक्षा करेगा। बैठक में सभी बड़े पदाधिकारियों और नेताओं को शामिल होने के निर्देश बसपा हाईकमान ने दिए हैँ।

बता दें कि निकाय चुनावों में प्रदेश भर में भाजपा ने सबसे ज्यादा सीटें जीती हैं। बाकी सभी दलों को इन चुनावों में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा है। प्रदेश के 17 नगर निगमों में बसपा एक पर भी जीत हासिल नहीं कर पाई है। वहीं, 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में भी सिर्फ एक ही विधायक जीत दर्ज कर सका था। प्रदेश के सभी 17 नगर निगमों पर भाजपा ने जीत दर्ज की है।
