बरेली में खूनी हादसे ने दो और बच्चों को निगलादो दिन में पांच की मौत

 | 

फरीदपुर में बेकाबू पिकप ने बाइक को रोंदा, दो किशोरों की जान गई

शेरगढ़ एक दिन पहले हुए हादसे में घायल तीसरे छात्र ने भी दम तोड़ा

न्यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के बरेली में खूनी हादसे हंसते-खेलते नौजवानों की जिंदगी निगल रहे हैं। हर रोज मनहूस हादसों की खबरें समाज को हिला रही हैं। शुक्रवार सुबह-सुबह किसान परिवारों के दो बेटों की सड़क दुर्घटना में जान चली गई। एक दिन पहले बोर्ड परीक्षा देकर लौटते तीन छात्र सड़क हादसे का शिकार हुए थे। दो की मौत कल ही हो गई थी और तीसरे ने आज सुबह अस्पताल में दम तोड़ दिया। सड़क दुर्घटनाओं में पांच बच्चों की मौत से पूरा जिला सदमे में है।

बरेली के फरीदपुर इलाके में हादसे में जान गंवाने वाले सनी और नितिन ढकनी गांव के किसान परिवारों के बेटे थे। दोनों आपस में गहरे दोस्त थे और हर वक्त साथ ही देखे जाते थे। शुक्रवार सुबह अपनी दुकान का सामान लेने बाइक से फरीदपुर गया था। दोस्त नितिन भी उसके साथ था। हाइवे पर ओवर ब्रिज के पास बेकाबू पिकप गाड़ी ने उनकी बाइक को रोंद दिया। हादसे में दोनों दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने दुर्घटना कर भाग रहे पिकप चालक को राहगीरों की मदद से गिरफ्तार कर लिया है। एक अन्य हादसा बरेली-शाहजहांपुर रोड पर नकटिया के पास हुआ। रात में तेज रफ्तार कार पुल से नीचे गिर गई। दुर्घटन में कार चालक नकटिया निवासी महेन्द्र घायल हे गया। उसक अस्पताल में इलाज जारी है। इसके अलावा बरेली में एक दिन पहले शेरगढ़ इलाके में बस की टक्कर से घायल हुए तीसरे छात्र पुष्पेन्द्र की जान नहीं बचाई जा सकी। बरेली के एक प्राइवेट अस्पताल में उसकी मौत हो गई। हादसे में पुष्पेन्द्र के दो साथी छात्र चंद्रपाल और तफ्सील ने कल दम तोड़ दिया था। कल गुरुवार को हादसा उस वक्त हुआ था, तीनों छात्र हाईस्कूल का पेपर देकर बाइक से घर लौट  रहे थे। पांच बच्चों की मौत से सबके परिवारों में कोहराम मचा है।

WhatsApp Group Join Now