रक्त दो प्लाज्मा दो, जीवन साझा करो की थीम पर देश दुनियां में मनाया जा रहा रक्तदाता दिवस

बरेली में विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी व सदस्यों ने किया रक्तदान

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। रक्त दो, प्लाज्मा दो, जीवन साझा करो और इसे जारी रखो। इसी थीम के साथ बुधवार को पूरे देश दुनिया में विश्व रक्तदाता दिवस मनाया जा रहा है। अनजान को रक्त से नवजीवन मिल सके  इसके लिए रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में पुलिस, शिक्षक, विद्यार्थी, विभिन्न विभागों के कर्मचारी संगठनों  के पदाधिकारी, सदस्यों समेत विभिन्न सामाजिक व खेल संगठन रक्तदान के लिए पहुंचे।

बरेली में भी विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के सदस्यों व पदाधिकारियों ने रक्तदान किया। आईएमए ब्लड बैंक व जिला अस्पताल में समेत कई स्थानों पर ब्लड डोनेशन कैंप लगाए गए हैं। इस मौके पर भारत विकास परिषद, एनसीसी गर्ल्स बटालियन,  इंडो बॉडी बिल्डिंग फिटनेस एसोसिएशन, जिला पॉवर लिफ्टिंग एसोसिएशन,  बरेली बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन, स्वैच्छिक रक्तदाता संगठन, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, समाजवादी छात्र सभा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक बरेली कॉलेज समेत कई संगठनों के सदस्यों पदाधिकारियों ने रक्तदान किया। साथ ही आम लोगों से भी जनहित में रक्तदान की अपील की।

रक्तदान के फायदे
- रक्तचाप, एचआईवी, हेपेटाइटिस बी-सी, मलेरिया आदि की निशुल्क जांच।
- बोनमैरो बनने की दर बढ़ती है, खून के थक्के बनने की आशंका से निजात।
- नियमित रक्तदान से पांच फीसदी कम होता है हार्ट अटैक का खतरा।
- कम होती है त्वचा पर झुर्रियां, घटता है वजन, बढ़ती है चेहरे पर चमक।

ये लोग कर सकते हैं रक्तदान

- 18 से 60 साल तक की उम्र के स्वस्थ लोग।
- जिनका हीमोग्लोबिन 12.5 ग्राम डेसीलीटर या अधिक हो।
- 45 किलो से अधिक वजन के महिला-पुरुष।
- डायबिटिक लोग जिन्हें इंसुलिन की जरूरत न हो।

WhatsApp Group Join Now