मिशन 2024 की तैयारी में आज बरेली में जुटे भाजपाई दिग्गज, हारी सीटों पर मंथन, बागियों पर कार्रवाई संभव
राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल व प्रदेश अध्यक्ष समेत 10 मंत्री करेंगे ब्रज क्षेत्र की समीक्षा
न्यूज टुडे नेटवर्क। निकाय चुनाव निपटते ही मिशन 2024 की सफलता को भाजपा अभी से फुल इलेक्शन मोड में आ गयी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और अध्यक्ष जेपी नड्डा की प्रचार रैलियां भी जल्द शुरू हो जाएगी। ऐसे में भाजपा प्रदेश और क्षेत्रवार संगठन की खामियों को दुरूस्त करने में जुट गयी है।
मिशन 2024 की तैयारी में भाजपाई दिग्गज आज बरेली में जुटे हैं। बरेली में ब्रज क्षेत्र के पदाधिकारियों की बैठक बुलायी गयी है। ब्रज क्षेत्र की बैठक में 13 जिलों से मंत्री विधायक सांसद व पार्टी पदाधिकारियों को मंथन के लिए बुलाया गया है। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल और प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी समेत सांसद व पूर्व केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार, केन्द्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा, पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद समेत कई मंत्रियों समेत ब्रज क्षेत्र के अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य बैठक में मौजूद हैं। निकाय चुनावों में हारी सीटों पर भी बैठक में मंथन किया जाएगा, हार के कारणों की समीक्षा के लिए बृजक्षेत्र के सभी विधायकों, सांसद, मंत्रियों, एमएलसी, मेयर, जिलाध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष व अन्य प्रमुख पदाधिकारियों को बैठक में बुलाया गया है।
आज की बैठक में बागियों पर भी संगठनात्मक कार्रवाई हो सकती है। बता दें कि निकाय चुनाव में बागी प्रत्याशी भाजपा के लिए मुसीबत बन गए थे। हालांकि संगठन की ओर से चुनाव में डैमेज कंट्रोल के काफी प्रयास किए गए थे। फिर भी कई सीटों पर बागी नेता भाजपा प्रत्याशियों की हार का कारण बने हैं। कई नगर पालिका नगर पंचायत व पार्षद सीटों पर भाजपा के कुछ ऐसे नेता टिकट मांग रहे थे जो बागी प्रत्याशी के रूप में चुनाव जीतकर आए हैं। जबकि उनका नाम हाईकमान को भेजी गयी लिस्ट में शामिल ही नहीं किया गया था। ऐसे में चयन समिति के सदस्यों से भी पदाधिकारी पूछताछ कर सकते हैं।