भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एपी कुट्टी आज बरेली दौरे पर

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं हज कमेटी ऑफ इण्डिया के नेशनल चेयरमैन ए०पी० कुट्टी आज 04 अप्रैल मंगलवार को बरेली पहुँचेंगे तथा दो दिन तक विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। 05 अप्रैल को भाजपा के नव मनोनीत क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य का आई०एम०ए० हॉल में अभिनन्दन समारोह होगा,जिसमें ए०पी० कुट्टी मुख्य अतिथि रहेंगे।

उ०प्र० राज्य औद्यानिक सहकारी विपणन संघ लिमिटेड (हाफेड) के निदेशक व कार्यक्रम संयोजक दक्ष शर्मा पराशर ने बताया कि अपकुट्टी जी देश के एक लोकप्रिय राजनेता हैं, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं तथा हज कमेटी ऑफ इण्डिया के नेशनल चेयरमैन हैं। केरल निवासी कुट्टी जी पूर्व में केरल के मंत्री व सांसद रहे हैं। देश में अल्पसंख्यकों के बीच एक प्रमुख चेहरा हैं।

कुट्टी 4 अप्रैल को दोपहर 03:00 बजे बरेली एयरपोर्ट पर पहुँचेंगे। शाम 06:00 बजे परतापुर में भाजपा नेता आबिद यार खाँ के निवास पर रोजा इफ्तारी में शिरकत करेंगे। इसके बाद परतापुर में ही वरिष्ठ समाजसेवी एवं तहरीके मदारियत कॉउसिंल के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० इन्तेखाब आलम जाफरी के निवास पर जायेंगे तथा मदारी सिलसिले की दरगाह हुजूर फातेह अजमेर पर चादरपोशी करेंगे।

5 अप्रैल को दोपहर 12:00 बजे से आई०एम०ए० हॉल में एक भव्य समारोह होगा। जिसमें नव मनोनीत ब्रज क्षेत्र के अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य जी का भव्य अभिनन्दन समारोह किया जायेगा। कुट्टी जी इस अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे। इस कार्यक्रय में पार्टी के सांसद विधायक समस्त जन प्रतिनिधि, पार्टी नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। यहाँ कार्यकर्ताओं की ओर से माननीय कुट्टी जी व दुर्विजय सिंह शाकय जी को 51 किलो की माला भेंट की जायेगी।

इस सम्बन्ध में आज एक आयोजन समिति की बैठक हुई जिसमें तैयारियों को अन्तिम रूप दिया गया। बैठक में वरिष्ठ भाजपा नेता श्री मनोज थपलियाल, डॉ० नरेन्द्र गंगवार, गुप्ता, योगेश कुमार प्रभारी बन्दी बंटी आदि ने हिस्सा लिया।

WhatsApp Group Join Now