भाजपा ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष को बम से उड़ाने की धमकी, 1 करोड़ की रंगदारी मांगी
कासगंज में रहते हैं भाजपा ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी
कासगंज में रजिस्टर्ड डाक से कार्यालय भेजा गया धमकी भरा पत्र
पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर शुरू की कार्रवाई, एक व्यक्ति हिरासत में
भाजपा ब्रज क्षेत्र संगठन के अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी कासगंज शहर के रहने वाले हैं। पुलिस में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में रजनीकांत माहेश्वरी ने कहा है कि उनके कार्यालय पर रजिस्टर्ड डाक से एक पत्र प्राप्त हुआ, जिसमें प्रेषक के रूप में हैदर अली सिढ़पुरा के साथ एक मोबाइल नंबर अंकित था। पत्र के जरिए उनसे एक करोड़ रुपए की डिमांड की गई। धमकी दी गई है कि एक धमाके में काम तमाम कर देंगे। पैसा कहां पहुंचाना और वहां पहुंचकर किस नंबर पर मिस कॉल करनी है, ये भी पत्र में लिखा गया है। पत्र के अंत में साकिर के हस्ताक्षर हैं। पुलिस की जांच में पता लगा है कि धमकी भरा पत्र एटा से पोस्ट किया गया था। केस दर्ज कर पुलिस ने सिढ़पुरा इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है। इससे घटना में और भी लोगों के शामिल होने की आशंका जताई गई है।