बरेली में कार की टक्कर से बाइक सवार दंपति की मौत, तीन अन्य घायल
 

 बरेली से दुखद घटना सामने आई है।  रिश्तेदार के घर से होली मिलकर वापस लौट रहे बाइक सवार दंपत्ति को तेजी से आ रही कार ने टक्कर मार दी जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
 | 

न्यूज़ टुडे नेटवर्क।  बरेली से दुखद घटना सामने आई है।  रिश्तेदार के घर से होली मिलकर वापस लौट रहे बाइक सवार दंपत्ति को तेजी से आ रही कार ने टक्कर मार दी जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 
बारादरी थाना क्षेत्र के मोहल्ला दुर्गा नगर निवासी ड्राइवर राजेंद्र उर्फ पप्पू पुत्र रामपाल और उसकी पत्नी पुष्पा की नवाबगंज थाना क्षेत्र मंडी के पास स्थित पेट्रोल पंप के सामने  दुर्घटना में मौत हो गई।जिला अस्पताल में मौजूद मृतकों के परिजनों ने बताया कि दुर्घटना के शिकार दोनों पति पत्नी कल दिन में  नवाबगंज निवासी एक रिश्तेदार के घर होली मिलने के लिए गए था।

जहां से वापस लौटते समय रात में उसकी बाइक को तेजी से आ रही एक कार ने टक्कर मार दी ।उनको टक्कर मारने के बाद कार ने दूसरी रिक्शा को भी टक्कर मारी जिससे उस पर सवार तीन लोग घायल हो गए। दुर्घटना में पुष्पा और राजेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए ।दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर लोगों ने कार चालक को पकड़कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां से राजेंद्र और उसकी पत्नी पुष्पा की हालत नाजुक देखकर जिला अस्पताल भेजा गया लेकिन रास्ते में ही दोनों की मौत हो गई।

 पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर कार चालक के विरुद्ध कार्रवाई शुरू कर दी है।

WhatsApp Group Join Now